Advertisement

सीधी बात में बोले राज्यवर्धन राठौड़- मोदी जी उंगली भी हिलाते हैं तो मार्केटिंग हो जाती है

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा, 'मोदी जी उंगली भी हिलाते हैं तो उनकी मार्केटिंग हो जाती है. मोदी जी की जितनी भी रैली होती है उससे सारे चैनल की टीआरपी आसमान छू रही होती है. मोदी जी सबसे बड़े ब्राण्‍ड हैं. वो जो कुछ भी करेंगे खबर बनेगी. अब कांग्रेस वाले इसे झेल लें, समझ लें. पुरानी राजनीति वापस नहीं आने वाली.'

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ राज्यवर्धन सिंह राठौड़
रणविजय सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 9:42 PM IST

सूचना प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने 'आजतक' के खास कार्यक्रम सीधी बात में कहा कि मोदी जी उंगली भी हिलाते हैं तो उनकी मार्केर्टिंग हो जाती है. दरअसल उनसे सरकार के विज्ञापन पर खर्च किए गए रुपयों के बारे में प्रश्‍न पूछा गया था, जिसके जवाब में उन्‍होंने ये बात कही.

मोदी जी सबसे बड़े ब्राण्‍ड

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा, 'मोदी जी उंगली भी हिलाते हैं तो उनकी मार्केटिंग हो जाती है. मोदी जी की जितनी भी रैली होती है उससे सारे चैनल की टीआरपी आसमान छू रही होती है. मोदी जी सबसे बड़े ब्राण्‍ड हैं. वो जो कुछ भी करेंगे खबर बनेगी. अब कांग्रेस वाले इसे झेल लें, समझ लें. पुरानी राजनीति वापस नहीं आने वाली.'

Advertisement

राहुल गांधी दूसरे के मंच पर चढ़ते हैं

वहीं, अपने फिटनेस चैलेंज पर राज्‍यवर्धन राठौड़ ने कहा, 'फिटनेस चैलेंज का कैंपन जबरदस्‍त चला. सरकार का उसमें एक पैसा नहीं लगा. राहुल गांधी के पास मुद्दा नहीं है, मंच नहीं है. वो दूसरे के मंच पर चढ़ते हैं और फिसल फिसल कर गिरते हैं.'

पिछले प्रधानमंत्री से हिला डुला नहीं जाता था

मैं पूछता हूं क्‍या कांग्रेस के नेताओं ने वर्जिश करना छोड़ दिया है क्‍या? अगर वो वर्जिश करते हैं तो हमारे नौजवान क्‍यों न करें. अब तक के प्रधानमंत्री से हिला डुला नहीं जाता था. बोला भी नहीं जाता था. हमारे प्रधानमंत्री वर्जिश कर रहे हैं.'  

बता दें हाल ही में राज्यवर्धन राठौड़ के फिटनेस चैलेंज शुरू किया था. इसके बाद कई बड़ी हस्तियों समेत आम लोगों ने अपने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड किए थे. ये ट्रेंड लगातार कई दिनों तक सोशल मीडिया पर छाया हुआ था.

Advertisement

राठौड़ ने देश में फिटनेस को लेकर जागरूकता अभियान के तहत व्यायाम करते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था और खेल और सिनेमा जगत की कुछ प्रमुख हस्तियों को टैग करते हुए उनसे भी इस अभियान में शामिल होने की अपील की थी.

इस फिटनेस चैलेंज को स्वीकर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया था. इसमें मोदी कई तरह के योगाभ्यास कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement