Advertisement

देश मना रहा रक्षाबंधन का पर्व, बच्चियों ने PM मोदी को बांधी राखी

भाई बहन चाहे कितनी भी दूर क्यों ना हों आज के दिन जरूर मिलते हैं और इस त्योहार को मनाते हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं.

पीएम मोदी को बच्चियों ने बांधी राखी पीएम मोदी को बच्चियों ने बांधी राखी
परमीता शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST

आज रक्षाबंधन का त्योहार है और देशभर में इसकी धूम है. भाई बहन चाहे कितनी भी दूर क्यों ना हों आज के दिन जरूर मिलते हैं और इस त्योहार को मनाते हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं.

हर बार की तरह इस साल भी पीएम मोदी को छोटी बच्चियों ने राखी बांधी. कई स्कूली छात्राओं ने आज दिल्ली में पीएम मोदी की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी आयु की कामना की. वहीं, बीजेपी नेता और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू को राखी बांधी.

Advertisement

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास  नकवी ने भी रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. दिल्ली में उनके आवास पर बड़ी संख्या में सरकार के विभिन्न रोजगारपरक कौशल विकास कार्यक्रमों के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का हिस्सा बन रही लड़कियों ने उन्हें राखी बांधी.

इससे पहले शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने देशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई दी. राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा कि भाई-बहन के अनूठे संबंध का त्योहार रक्षाबंधन भातृभाव को और शक्ति प्रदान करे.

सरहद पर भी मनाया गया रक्षाबंधन

सरहद पर एक दिन पहले मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार. लड़कियों ने बीएसएफ जवानों को बांधी राखी. इसके अलावा सिलीगुड़ी में भारत- बांग्लादेश बॉर्डर पर राखी का त्योहार मनाया गया और, जवानों को राखी बांधी गई. तो वहीं जैसलमेर में स्कूली बच्चियों ने भी जवानों को बांधी राखी.

Advertisement

इस बार रक्षाबंधन का मुहूर्त क्या है ?

ये राखी इसलिए खास है क्योंकि पिछले चार वर्षों से रक्षाबंधन के दिन पड़ रहा था भद्रा नक्षत्र लेकिन इस बार भद्रा नहीं पड़ रही है. इस बार रक्षाबंधन का मुहूर्त 26 अगस्त को सुबह 7.43 से दोपहर 12.28 बजे तक रहेगा. इसके बाद दोपहर 2 से 4 तक रहेगा. सूर्योदय से तिथि मानने के कारण रात में भी राखी बांधी जा सकेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement