Advertisement

अयोध्या मुद्दे पर SC से झटका, स्वामी बोले- दूसरे रास्ते अपनाऊंगा

अयोध्या केस में सुप्रीम कोर्ट ने जल्द सुनवाई से इनकार किया है. साथ ही आज सुप्रीम कोर्ट में बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी को बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने सुब्रह्मण्यम स्वामी से सीधे पूछा कि आप इस मामले में पार्टी नहीं हैं तो फिर आप अदालत के बीच में किस अधिकार से आ रहे हैं?

फाइल फोटो फाइल फोटो
विकास कुमार
  • ,
  • 31 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST

अयोध्या केस में सुप्रीम कोर्ट ने जल्द सुनवाई से इनकार किया है. साथ ही आज सुप्रीम कोर्ट में बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी को बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने सुब्रह्मण्यम स्वामी से सीधे पूछा कि आप इस मामले में पार्टी नहीं हैं तो फिर आप अदालत के बीच में किस अधिकार से आ रहे हैं?

यहां यह बताते चलें कि स्वामी ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका लगा कर अयोध्या विवाद के जल्द निपटारे की मांग की थी. आज इस मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने कहा कि मामले के पक्षकारों को और वक्त देने की जरूरत है और कोर्ट ने मामले की जल्द सुनवाई से इंकार कर दिया.

Advertisement

अदालत से झटका लगने के बाद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने अपनी बात कहने के लिए सोशल मीडिया साइट टविटर का सहारा लिया. स्वामी ने इस मामले पर दो टवीट्स किए और कहा कि जो लोग अदालत में मामले को लटकाना चाह रहे थे उन्हें कामयाबी मिली है और वो राम मंदिर बनवाने के लिए दूसरे रास्ते अपनाएंगे.

अपने पहले टवीट में स्वामी ने लिखा, 'आज अदालत में जज ने मुझसे पूछा कि क्या मैं इस मामले में पार्टी हूं तो मैंने कहा कि पूजा करने के अपने मौलिक अधिकार के तहत यह कह रहा हूं.’

अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'जजों ने कहा कि उनके पास वक्त नहीं है और मामले को बंद कर दिया. दूसरे शब्दों में कहूं तो जो इस मामले को अदालत में लटकाना चाह रहे थे, सफल हुए. मैं दूसरे रास्ते अपनाउंगा.’

Advertisement

सुब्रह्मण्यम स्वामी किन दूसरे रास्तों को अपनाने की बात कर रहे हैं वो अभी साफ नहीं है. कानूनी जानकारों के मुताबिक जबतक मामला अदालत में है तब तक इसको निपटाने वाले दूसरे रास्ते बहुत कम हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement