Advertisement

रथयात्रा: बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष के काफिले पर हमला

बीजेपी की होने वाली रथयात्रा के सिलसिले में खलीसामारी जा रहे दिलीप घोष को काले झंडे दिखाए गए. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तृणमूल कांग्रेस पर हमले का आरोप लगाया और कोलकाता की सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष (फोटो-ट्वीटर) बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष (फोटो-ट्वीटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष के काफिले पर हमला हुआ है. वह बीजेपी की रथयात्रा के तहत खलीसामारी में जनसभा में हिस्सा लेने जा रहे थे. पार्टी अध्यक्ष पर हुए हमले के बाद कार्यकर्ता कोलकाता की सड़कों पर उतर आए हैं. इस बीच एक बड़ी खबर आ रही है कि कलकत्ता हाईकोर्ट ने बीजेपी की रथयात्रा पर रोक लगा दी है. अब मामले की अगली सुनवाई 9 जनवरी को होगी.

Advertisement

टीएमसी कार्यकर्ताओं पर आरोप

कार्यकर्ताओं के मुताबिक, दिलीप घोष पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं ने हमला बोला और उन्हें काले झंडे दिखाए. इस दौरान 'वापस जाओ' के नारे भी लगाए गए. कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस हमले में घोष को चोट आई है. बाद में पुलिस ने एस्कॉर्ट करते हुए उन्हें जनसभा तक पहुंचाया.

शाह के भी पोस्टर फाड़े गए

घोष पर हमले के विरोध में पार्टी कार्यकर्ता कोलकाता की सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. सेंट्रल एवेन्यू पर कार्यकर्ताओं ने रास्तों को बंद कर दिया है. इससे पहले कूचबिहार को माथाभांगा और दिनहाटा को जोड़ने वाले हाइवे पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की तस्वीर वाला एक फ्लैक्स बोर्ड भी फटा हुआ पाया गया था. इसका भी आरोप बीजेपी ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगाया था.

पश्चिम बंगाल में तीन रथ रवाना करेगी बीजेपी

Advertisement

बता दें, बीजेपी की योजना के मुताबिक अमित शाह राज्य में तीन अलग अलग रथों को रवाना करेंगे जो राज्य के सभी 42 लोकसभा क्षेत्रों को कवर करेंगे.  शाह पहले दौर की शुरुआत उत्तर बंगाल के कूचबिहार से 7 दिसंबर को करेंगे. दूसरा दौर 9 दिसंबर को दक्षिण 24 परगना के सागर से शुरू होगा. इसी तरह तीसरे दौर की शुरुआत 14 दिसंबर को बीरभूम के तारापीठ से होगी.

पीएम मोदी कर सकते हैं समापन

एक महीने तक चलने वाली इस यात्रा में बीजेपी के कई स्टार वक्ता हिस्सा लेंगे. इस दौरान असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देव भी शामिल हो सकते हैं. तीनों रथ यात्राओं का समापन कोलकाता में जनवरी में होगा. पार्टी को उम्मीद है कि समापन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली को संबोधित कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement