Advertisement

केंद्र ने राज्य से कहा, आधार नहीं होने पर जरूरी सुविधाएं रोकना सही नहीं

कानून और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राज्य सरकारों को निर्देश दिया है कि वह इस बात को सुनिश्चित करें कि आधार नहीं होने की स्थिति में किसी को भी जरूरी सेवाओं से वंचित नहीं किया जाए.

रविशंकर प्रसाद (फाइल फोटो) रविशंकर प्रसाद (फाइल फोटो)
बालकृष्ण
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:24 AM IST

आधार नहीं होने के कारण कई लोगों को सरकारी सुविधाओं से वंचित होने के बाद केंद्र सरकार अब जगी है और उसने राज्यों को कहा है कि आधार नहीं होने की सूरत में भी सुविधाएं जारी रखा जाए.

कानून और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राज्य सरकारों को निर्देश दिया है कि वह इस बात को सुनिश्चित करें कि आधार नहीं होने की वजह से किसी को जरूरी सेवाओं से वंचित नहीं किया जाए.

Advertisement

रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'आधार के लागू होने के बाद सेवाएं बेहतर हुई हैं और सरकारी पैसे की बर्बादी भी कम हुई हैं, लेकिन कानून साफ कहता है कि अगर किसी के पास आधार नहीं है तो उसे सेवाओं से वंचित नहीं किया जा सकता बल्कि दूसरे पहचान पत्र के आधार पर सेवा दी जानी चाहिए.'

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को दिल्ली में राज्यों के आईटी मंत्रियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राज्यों को आधार नहीं होने की सूरत में जरुरी सेवाओं से वंचित न किया जाए. उनका यह बयान ऐसे समय पर आया है जब यह खबर सुर्खियों में है कि गुरुग्राम के एक अस्पताल में एक गर्भवती महिला को आधार नहीं होने की वजह से भर्ती नहीं किया गया और बच्चे का जन्म अस्पताल के बाहर ही हो गया.

Advertisement

राज्यों से आए आईटी मंत्रियों को संबोधित करते हुए कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'ऐसी खबरें आती रहती हैं कि आधार नहीं होने की वजह से किसी गरीब को राशन देने से मना कर दिया गया.' उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों को इस बात के इंतजाम करना चाहिए कि ऐसी घटनाएं न घटे.

उन्होंने कहा, 'अगर किसी के पास आधार नहीं है तो उसे आधार बनवाने को कहा तो कहा जा  सकता है, लेकिन सेवाओं से वंचित नहीं किया जा सकता. कई बार खासतौर पर बुजुर्ग लोगों के सामने यह दिक्कत भी आती है उनकी उंगलियों के निशान आधार के डाटा से नहीं मिलते. लेकिन इसकी वजह से किसी को दिक्कत नहीं आनी चाहिए.'

रविशंकर प्रसाद ने यह भी कहा कि सरकार आधार को ड्राइविंग लाइसेंस के साथ जोड़ने की भी तैयारी कर रही है ताकि कानून तोड़ने वालों को आसानी से पकड़ा जा सके. उन्होंने राज्य सरकारों से कहा कि वह डिजिटल तकनीकी का इस्तेमाल सरकारी सेवाओं में ज्यादा से ज्यादा करें ताकि सुविधाओं को आसानी से और कम खर्च में आम लोगों तक पहुंचाया जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement