Advertisement

करणी सेना से किनारा, श्री श्री की पहल पर सवाल टाल गए रविशंकर प्रसाद

पद्मावती के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वह इस विवाद पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते. रविशंकर के मुताबिक इस मुद्दे पर केंद्र सरकार का रुख समय आने पर सूचना और प्रसारण मंत्री द्वारा रखा जाएगा.

रविशंकर प्रसाद, केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, केन्द्रीय कानून मंत्री
राहुल मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST

मोदी कैबिनेट की गुरुवार को हुई बैठक में निम्न-मध्यम वर्ग के लिए घर का रास्ता और आसान करने का फैसला लिया गया. कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देने के लिए कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद मीडिया के सामने आए. उन्होंने देश का ध्यान अमेरिकी थिंक टैंक की उस रिपोर्ट की ओर भी खींचा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के सबसे लोकप्रिय नेता होने की बात कही गई है. हालांकि इस समय खबरों में बने दो सबसे बड़े मुद्दों पर उन्होंने चुप्पी साध ली.

Advertisement

रविशंकर प्रसाद की प्रेस वार्ता के दौरान पूछा गया कि पद्मावती फिल्म पर करणी सेना द्वारा उठाए गए विवाद पर सरकार का क्या रुख है? गौरतलब है कि संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती पर देशभर में बवाल मचा हुआ है. यहां तक कि संजय लीला भंसाली के सिर पर 5 करोड़ का इनाम और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की नाक काटने तक की खुलेआम धमकी दी जा रही हैं लेकिन केंद्र सरकार इस मामले में हस्तक्षेप के मूड में नहीं है.

इसे भी पढ़ें: 2 डिग्री और बढ़ी धरती पर गर्मी तो जलसमाधि ले लेगी हमारी पृथ्वी!

पद्मावती के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वह इस विवाद पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते. रविशंकर के मुताबिक इस मुद्दे पर केंद्र सरकार का रुख समय आने पर सूचना और प्रसारण मंत्री द्वारा रखा जाएगा.

Advertisement

वहीं राम मंदिर के मुद्दे पर आम सहमति बनाने के लिए श्री श्री रविशंकर देशभर में धर्मगुरुओं और इस विवाद से जुड़े पक्षों से मुलाकात कर रहे हैं. राम मंदिर बीजेपी की राजनीति का केंद्र बिंदु कहा जाता है लेकिन जब रविशंकर प्रसाद से इस बारे में सरकार के रुख पर सवाल किया गया तो उन्होंने ये कहते हुए कन्नी काट ली कि श्री श्री रविशंकर का विषय श्री श्री रविशंकर के पास रहने दिया जाए और मामले पर कानून मंत्री रविशंकर से सवाल न किया जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement