Advertisement

टोल प्लाजा पर 500 के पुराने नोट देने की छूट खत्म, लंबे जाम में फंसे वाहन

टोल प्लाजा पर टोल देने वाले लोगों को पेम्पलेट के जरिए जानकारी दी जा रही है कि 2 दिसंबर के बाद 500 के पुराने नोट 200 रुपये से अधिक का टोल देने पर ही लिए जाएंगे.

टोल प्लाजा पर छूट खत्म टोल प्लाजा पर छूट खत्म
पंकज जैन/सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:27 PM IST

नोटबंदी को लेकर टोल, एयरपोर्ट और पेट्रोल पंप पर दी गई छूट खत्म कर दी गई है. 500 रुपये के पुराने नोट के इस्तेमाल के साथ-साथ टोल ना देने की छूट पर, 2 दिसंबर को रात 12 बजे रोक लग गई. 3 दिसंबर को रात 2 बजे 'आज तक' की टीम टोल प्लाजा का जायजा लेने पहुंची.

नए नियम समझाने में काफी मशक्कत
दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे 8 पर सोहना टोल प्लाजा से करीब 3 किलोमीटर पहले लंबा जाम लग गया. शुक्रवार को रात 12 बजे छूट खत्म होने के बाद टोल प्लाजा से कई किलोमीटर पहले ट्रक और हलके वाहनों की लंबी कतार देखने को मिली. जाम लगने की बड़ी वजह 500 का पुराना नोट बना क्योंकि ट्रक चालकों कहना था कि उन्हें छूट खत्म होने की जानकारी नहीं है और टोल प्लाजा कर्मचारियों को नए नियम समझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

Advertisement

पेम्पलेट के जरिए दी जा रही जानकारी
टोल प्लाजा पर टोल देने वाले लोगों को पेम्पलेट के जरिए जानकारी दी जा रही है कि 2 दिसंबर के बाद 500 के पुराने नोट 200 रुपये से अधिक का टोल देने पर ही लिए जाएंगे. टोल प्लाजा पर डेबिट कार्ड के इस्तेमाल के लिए स्वाइप मशीन और PayTM का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.

मोबाइल से पहले ही करें टोल भुगतान
टोल प्लाजा के मैनेजर पीयूष गांधी ने बताया, '500 के पुराने नोट पर ट्रक चालकों से बहस करनी पड़ रही है. नए नियम समझाने के लिए इंग्लिश और हिंदी में पेम्पलेट छापे गए हैं. इसके अलावा FASTag की सुविधा दी गई है, लोग घर से निकलने से पहले ही अपने मोबाइल से टोल का भुगतान कर सकते हैं.

पुराने नोटों पर और वक्त की मांग
वहीं पेट्रोल पंप पर अब 500 का पुराना नोट इस्तेमाल करने की छूट खत्म हो चुकी है. शनिवार की सुबह पेट्रोल पंप पहुंच रहे ज्यादातर लोग अब क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट कर रहे हैं. हालांकि लोगों कहना है कि सरकार को पुराने नोट चलाने की छूट का वक्त बढ़ाना चाहिए.

Advertisement

प्राइवेट जॉब करने वाले दीपक मध्यम वर्ग परिवार से हैं और बाइक का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं. 500 के पुराने नोट पेट्रोल पंप में बंद होने पर दीपक ने कहा कि सरकार के साथ चलना तो पड़ेगा, लेकिन परेशानी उठानी पड़ रही है. एटीएम में भी कैश नहीं है. सरकार को तैयारी करनी चाहिए थी.

एयरपोर्ट में काम करने वाले कंवरजीत रोज सुबह कार से नौकरी पर जाते हैं. कंवरजीत ने कहा, 'आज सुबह मुझे पता चला कि 500 के पुराने नोट नहीं इस्तेमाल कर सकते, अब इससे दिक्कत है. आम पब्लिक के लिए समस्या है क्योंकि नए नोट बाजार में ज्यादा नहीं हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement