Advertisement

देश के इन राज्यों में भारी बारिश का अंदेशा, रेड अलर्ट जारी

मौसम विभाग के एडीजी महापात्रा के मुताबिक पूरे राजस्थान के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसकी वजह से गुजरात और राजस्थान में अगले 24 घंटे तक बहुत भारी बारिश की आशंका बनी हुई है.

रेड अलर्ट जारी रेड अलर्ट जारी
सिद्धार्थ तिवारी/सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 10:42 PM IST

मौसम विभाग ने राजस्थान और गुजरात के लिए अगले 24 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. ऐसा अनुमान है कि राजस्थान के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. उधर गुजरात में अगले 24 घंटे में कई जगहों पर 12 सेंटीमीटर या इससे ज्यादा बारिश होने का अनुमान है.

गुजरात के इन इलाकों में झमाझम बरसे बादल

Advertisement

मौसम विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो 22 जुलाई को सुबह 8:30 बजे से लेकर शाम को 5:30 बजे तक कई इलाकों में झमाझम बारिश रिकॉर्ड की गई है. गुजरात के कुछ इलाकों में पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्रों में और कोंकण गोवा में कई जगहों पर भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है. मिदनापुर में 13 सेंटीमीटर, अहमदाबाद और माथेरन में 9-9 सेंटीमीटर दीघा और दीसा में आठ-आठ सेंटीमीटर, गांधीनगर में 7 सेंटीमीटर, चित्रदुर्ग, गुना, रांची, जैसलमेर और वर्दवान में 5-5 सेंटीमीटर भीलवाड़ा और राजकोट में 4-4 सेंटीमीटर की झमाझम बारिश रिकॉर्ड की गई.

राजस्थान पर कम दबाव का क्षेत्र

मौसम विभाग के एडीजी महापात्रा के मुताबिक पूरे राजस्थान के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसकी वजह से गुजरात और राजस्थान में अगले 24 घंटे तक बहुत भारी बारिश की आशंका बनी हुई है. फिर इस वेदर सिस्टम में कमजोरी आएगी, जिसके बाद बारिश में थोड़ी कमी आएगी. दूसरी तरफ दक्षिणी बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्रों के ऊपर एक साइक्लोनिक सरकुलेशन बना हुआ है. इसके प्रभाव से अगले 48 घंटों में पश्चिम बंगाल के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बन जाएगा, जिसकी वजह से पश्चिम बंगाल में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.

Advertisement

इन राज्यों में भी बारिश के आसार

मौसम के जानकारों का कहना है कि अगले 48 घंटों में मानसून का अक्ष मध्य भारत से उत्तर भारत की तरफ जाना शुरू करेगा. इसी के साथ उत्तर भारत में भी मानसून की बारिश का सिलसिला एक बार फिर से तेज हो जाएगा. ऐसा अनुमान है कि 24 जुलाई से उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड में कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. उत्तर पश्चिम हिमालय के राज्यों में 24 जुलाई से लेकर 28 जुलाई तक रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement