
मालेगांव म्युसिपल कॉर्पोरेशन के मेयर की अगुआई में लोगों का ग्रुप दिल्ली पहुंचा है. ये ग्रुप शाहीन बाग में CAA/NRC के विरोध में बीते कई हफ्तों से हो रहे धरना-प्रदर्शन में हिस्सा लेगा. मेयर ताहिरा शेख ने बताया, “हम 34 लोग मालेगांव से यहां पहुंचे हैं. हमें CAA/NRC स्वीकार्य नहीं है और इसे हम पर थोपा नहीं जाना चाहिए.”
कांग्रेस नेता ताहिरा 2012 में पहली बार मालेगांव की मेयर चुनी गई थीं. ये उनका दूसरा कार्यकाल है. ताहिरा और उनकी टीम जेएनयू और जामिया मिलिया इस्लामिया भी जाएंगी जहां पिछले दिनों हिंसक प्रदर्शन हुए थे. ताहिरा का कहना है कि वो मालेगांव में ध्वजारोहण समारोह से पहले 25 जनवरी तक वापस पहुंच जाएंगी लेकिन ज़रूरत हुई तो शाहीन बाग में ही रुक सकती हैं.
ताहिरा के साथ 1150 किलोमीटर दूर आए लोगों में सामाजिक कार्यकर्ता और एनजीओ सदस्य भी शामिल हैं. ऐसे ही एक सामाजिक कार्यकर्ता आसिफ़ अली ने कहा, ‘मैंने जलगांव और औरंगाबाद में भी लोगों से संपर्क किया है. इन जगहों से भी लोग शाहीन बाग आ रहे हैं.’
पुणे के शिवाजी नगर से वकील अऩवर शेख भी अपने परिवार के पांच सदस्यों और परिचितों के साथ सोमवार रात को दिल्ली पहुंचे. शेख की पत्नी भी वकील हैं. उनका कहना है कि वो शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों को ‘नैतिक’ समर्थन देने आए हैं.
शेख ने कहा, ‘प्रदर्शनों के खिलाफ कई याचिकाएं हैं, सुप्रीम कोर्ट का फैसला 22 जनवरी को आ सकता है. हम उनसे कहेंगे कि क्या उन्हें वैधानिक मदद की ज़रूरत है. हम ऐसा करने के लिए तैयार हैं. अन्यथा हम 3 से 4 दिन वहां रुकेंगे और हर दिन प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे.