Advertisement

हर तरफ गणतंत्र दिवस का जश्न, तिरंगे के रंग में रंगी दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग, देखें तस्वीरें

जनतंत्र के जश्न में डूबा देश

जनतंत्र के रंगों में रंगी दुनिया की सबसे ऊंची इमारत जनतंत्र के रंगों में रंगी दुनिया की सबसे ऊंची इमारत
संदीप कुमार सिंह
  • ,
  • 26 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:50 AM IST

दुनिया का सबसे बड़ा जनतंत्र आज जश्न में डूबा है. आज ही का वो दिन था जब भारत में संविधान के जरिये जनता का राज लागू हुआ. गणतंत्र दिवस के रंग देश की रग-रग से तो जाहिर हो ही रहे हैं, दुनिया की सबसे ऊंची इमारत भी बीती शाम तिरंगे में रंगी नजर आई. दुबई में बुर्ज खलीफा को हिंदुस्तान के झंडे में रंगकर भारत के लोकतंत्र का मान बढ़ाया गया.

Advertisement

यूईए के साथ बढ़ते रिश्तों की मिसाल सिर्फ यही नहीं है. भारत के तीसरे सबसे बड़े कारोबारी साझेदार देश अबु धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायेद इस बार गणतंत्र दिवस परेड में चीफ गेस्ट हैं.

इधर, देश में भी नजारा कुछ ऐसा ही दिखा. आप तस्वीर में देख सकते हैं इस मौके पर भारतीय परचम के रंगों ने किस तरह अर्थव्यवस्था के नर्व सेंटर यानी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की शान बढ़ाई.

मुंबई में ही ऐतिहासिक छत्रपति शिवाजी टर्मिनल में भी कुछ ऐसा ही नजारा रहा. ये रेलवे स्टेशन 26/11 के हमलों का जख्म झेल चुका है.

आम इंसान ही जनतंत्र की असली ताकत हैं. लिहाजा रिपब्लिक डे पर आम सड़कों पर भी तिरंगे की धूम है.

बाजार हों या शॉपिंग मॉल, देशभक्ति के रंग आप हर कहीं देख सकते हैं.

Advertisement

हालांकि देश के दुश्मन की टेढ़ी नजर ऐसे मौकों पर हमेशा रहती है. किसी भी आतंकी खतरे से निपटने के लिए सुरक्षा एजेंसियां चौकस हैं.

रेत की कलाकृतियों के लिए मशहूर सुदर्शन पटनायक ने भी अपने अंदाज में देश को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement