Advertisement

गणतंत्र दिवस परेड: PM मोदी के भाई होंगे गुजरात की टीम के लीडर

पंकज मोदी गुजरात सरकार के सूचना विभाग में वरिष्ठ अधिकारी हैं और इसी अधिकार से वह दिल्ली की यात्रा पर आए हैं. वो गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान गुजरात का प्रतिनिधित्व करेंगे. फिलहाल परेड की रिहर्सल जोर-शोर से चल रही है.

गुजरात की झांकी टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे पंकज मोदी गुजरात की झांकी टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे पंकज मोदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:59 AM IST

  • गुजरात की झांकी में राज्य की सांस्कृतिक विरासत नजर आएगी
  • मुख्य हिस्से में पाटण की रानी की वाव और एक महिला की मूर्ति होगी

गणतंत्र दिवस की झांकी के लिए गुजरात की टीम दिल्ली आयी हुई है. खास बात यह है कि इस टीम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी भी हैं. बुधवार को संवादाता सम्मेलन में अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी. इस दौरान पंकज मोदी ने भी मीडिया से बात की.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'गुजरात की झांकी में राज्य की पुरातात्विक और सांस्कृतिक विरासत नजर आएगी. मुख्य हिस्से में पाटण की रानी की वाव और इसके सामने क्षेत्र की पटोला साड़ी पहनी हुई एक महिला की मूर्ति होगी. हम राजपथ पर अपनी संस्कृति के प्रदर्शन के लिए काफी खुश और रोमांचित हैं.'

बता दें, बुधवार को दिल्ली के कैंट इलाके में मीडिया के सामने गणतंत्र दिवस में होने वाली परेड से पहले झांकी की रिहर्सल की गई थी.

रानी की वाव गुजरात राज्य के पाटण में स्थित प्रसिद्ध बावड़ी है. रानी उद्यमति ने ग्यारहवीं शताब्दी में अपने पति राजा भीमदेव-1 की याद में इसका निर्माण करवाया था. साल 2014 में यूनेस्को ने इसे विश्व विरासत स्थल में सम्मिलित किया था.

गुजरात भवन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पंकज मोदी गुजरात सरकार के सूचना विभाग में वरिष्ठ अधिकारी हैं और इसी अधिकार से वह दिल्ली की यात्रा पर आए हैं.

Advertisement

वहीं इस ग्रुप की एक अन्य सदस्या ने कहा, 'पंकज भाई जी हमारे प्रधानमंत्री के भाई हैं. वो गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान गुजरात का प्रतिनिधित्व करेंगे. हमलोग परेड का हिस्सा बनकर काफी ख़ुश हैं और पूरे जोश के साथ इस रिहर्सल में हिस्सा ले रहे हैं. हमलोग राजपथ पर परेड के लिए आशान्वित हैं.'

इस बार गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान कुल 22 झांकियों में 16 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की, तथा छह झांकी मंत्रालयों, विभागों और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की होंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement