Advertisement

गणतंत्र दिवस के लिए किले में तब्दील दिल्ली, शार्प शूटर्स तैनात

69वें गणतंत्र दिवस समारोह में देश की तीनों सेनाओं की टुकड़ी अपनी आन-बान-शान दिखाएंगी. राजपथ से लाल किले तक 8 किलोमीटर की रेंज में शॉर्प शूटर भी तैनात किए गए हैं. 

किले में तब्दील दिल्ली किले में तब्दील दिल्ली
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

गणतंत्र दिवस को देखते हुए पूरे देश में सुरक्षा इंतजाम काफी पुख्ता किए गए हैं. राजधानी दिल्ली पूरी तरह से किले में तब्दील कर दी गई है, ताकी कोई परिंदा भी पर नहीं मार सके. 69वें गणतंत्र दिवस समारोह में देश की तीनों सेनाओं की टुकड़ी अपनी आन-बान-शान दिखाएंगी. राजपथ से लाल किले तक 8 किलोमीटर की रेंज में शार्प शूटर भी तैनात किए गए हैं.  

Advertisement

आपको बता दें कि राजपथ से शुरू होकर परेड लाल किले तक पूरा 8 किलोमीटर का सफर तय करेगी. इस रास्ते में मोबाइल हिट टीम, विमान-रोधी प्रणाली, शार्पशूटर्स को तैनात किया गया है. आस-पास के इलाके में बड़ी संख्या में सीसीटीवी कैमरों की मदद से परेड मार्ग पर आवाजाही कर लोगों पर नजर रखी जा रही है. हवाई क्षेत्र को सुरक्षित बनाने के लिए विमान-रोधी बंदूकों सहित हवाई सुरक्षा के व्यापक इंतजाम भी किए गए हैं.

मध्य दिल्ली में 60000 सुरक्षाकर्मी तैनात

दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों के 60,000 जवानों को मध्य दिल्ली में तैनात किया गया है. सुरक्षाकर्मियों ने भीड़-भाड़ वाले बाजारों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अधिक महत्व वाले प्रतिष्ठानों को संवेदनशील स्थानों के रूप में चिन्हित किया है और उन्हें सुरक्षित बनाने की पूरी तैयारी की गई है.

Advertisement

जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट

जम्मू-कश्मीर आतंकियों के निशाने पर रहता है जिसके चलते इस मौके पर यहां हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. गणतंत्र दिवस के मौके पर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. संवेदनशील क्षेत्रों सहित चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात हैं. संदिग्ध गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है.

गणतंत्र दिवस के मौके पर यहां आतंकी गतिविधि बढ़ सकती है जिसके चलते सुरक्षाकर्मी किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते. यहां इलाके में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है साथ ही डॉग स्क्वार्ड भी तैनात कर दिए गए हैं.पता हो कि 26 जनवरी को कश्मीर में एक महिला मानवबम आत्मघाती हमला कर सकती है जिसके बाद से इलाके में हाई अलर्ट जारी किया गया है.

अन्य महानगरों और संवेदनशील स्थानों पर भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध

देश के अन्य महानगरों और शहरों तथा संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भी एहतियात के तौर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. रेड रोड पर अधिक एहतियात बरती जा रही है, जहां आधिकारिक परेड का आयोजन किया जाना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement