PHOTOS: पत्नी राबड़ी और बेटे तेजस्वी के साथ तबेले में नजर आए लालू
देश के तमाम राजनेताओं में लालू यादव का अंदाज निराला है. राजनीतिक की मंच हो या घर की चौपाल लालू यादव हमेशा अलग रूप में ही नजर आते हैं. कुछ ऐसी ही तस्वीरें आईं है लालू यादव के आवाज 10 सर्कुलर रोड से, जहां बिहार के दो पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और उनकी पत्नी रावड़ी देवी को कैमरे ने फुरसत के पलों में कैद किया. वहीं बिहार सरकार में उप मुख्यमंत्री और लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव भी अपने माता-पिता के साख घर से आंगन में टहलते दिखे.
लालू यादव अपने परिवार के साथ