Advertisement

पीएम मोदी कैबिनेट में दोबारा शामिल हुए आरके सिंह

बिहार कैडर के आईएएस रहे आरके सिंह ने एक बार फिर मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में कैबिनेट मंत्री के पद और गोपनीयता की शपथ ली. पहली मोदी सरकार में आरके सिंह ऊर्जा राज्य मंत्री रहे.

आरके सिंह आरके सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2019,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST

बिहार कैडर के आईएएस रहे आरके सिंह ने एक बार फिर मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में कैबिनेट मंत्री के पद और गोपनीयता की शपथ ली. पहली मोदी सरकार में आरके सिंह ऊर्जा राज्य मंत्री रहे. बता दें कि बिहार के आरा लोकसभा सीट पर बीजेपी की ओर से आरके सिंह ने जीत दर्ज की थी. आरके सिंह ने सीपीआई माले के उम्मीदवार राजू यादव को हराया था.

Advertisement

सरकारी सेवा से रिटायर्ड होने के बाद आरके सिंह 2013 में भाजपा में शामिल हो गए थे. साल 2014 में आरा संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़े और मंत्रिमंडल विस्तार में 2017 में ऊर्जा एवं गैर परंपरागत ऊर्जा मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया.  सिंह साल 1975 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.

आरा लोकसभा क्षेत्र भोजपुर जिले में आता है. भोजपुर जिला बिहार के 38 जिलों में एक है जिसका हेडक्वार्टर आरा में पड़ता है. आरा 1972 तक सासाराम में हुआ करता था. बाद में बक्सर में मिला दिया गया. 1991 से पहले आरा में बक्सर और आरा संसदीय क्षेत्र आते थे. आरा से अलग होने वाले रोहताश में सासाराम और बिक्रमगंज संसदीय क्षेत्र (परिसीमन के बाद काराकाट) आ गए.

कब और कितनी हुई वोटिंग

बिहार की आरा लोकसभा सीट पर 19 मई को सातवें चरण में वोटिंग हुई. चुनाव आयोग के 2009 के आंकड़ों के मुताबिक आरा संसदीय क्षेत्र में 1,555,122 वोटर हैं जिनमें 855,070 पुरुष और 700,052 महिला मतदाता हैं. इस सीट पर कुल 52.69 फीसदी वोटिंग दर्ज हुई.

Advertisement

2014 का जनादेश

2014 के चुनाव में राजकुमार सिंह ने आरजेडी के प्रत्याशी श्रीभगवान सिंह कुशवाहा को हराया था. राजकुमार को 391,074 वोट और कुशवाहा को 255,204 वोट मिले थे. सीपीआई के राजू यादव 98,805 वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement