Advertisement

अलीगढ़: हाइवे पर भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत, 4 दर्जन घायल

अलीगढ़ के नेशनल हाइवे 91 पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. रोडवेज़ बस की हुई भिड़ंत में 5 लोगों की मौत हो गई वहीं इस हादसे में करीब  4 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
श्याम सुंदर गोयल
  • नई द‍िल्ली,
  • 19 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:12 AM IST

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में नेशनल हाइवे पर रव‍िवार रात को भयानक सड़क हादसा हुआ. हादसा इतना भीषण था क‍ि इसमें 5 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए. हादसे के बाद लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. हादसा कैसे हुए, अभी इसके बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मि‍ली है.

अलीगढ़ के नेशनल हाइवे 91 पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. बताया जा रहा है क‍ि रोडवेज़ बस की भिड़ंत में 5 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, इस हादसे में करीब  4 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.

Advertisement

आधे घायल लोगों को ज‍िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं आधे घायलों को बुलंदशहर के अस्पताल में भेजा गया है. घटना गभाना थानाक्षेत्र के बुलंदशहर बॉर्डर पर हुई है.

घटना की सूचना पाते ही आलाधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं. घायलों की मदद के साथ इस बात का भी पता लगाया जा रहा है क‍ि घटना कैसे हुई और इस दुर्घटना का जि‍म्मेदार कौन है?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement