Advertisement

दिल्ली के होटल में गुंडागर्दी देखकर बोले रॉबर्ट वाड्रा- डर लग रहा है

तमंचा लहराने वाला शख्स आशीष पांडे है, वह बहुजन समाज पार्टी (BSP) के पूर्व सांसद राकेश पांडे का बेटा है. आशीष पांडे लखनऊ का रहने वाला है, गोमती नगर और हजरतगंज में इसके और परिवार के मकान हैं. आशीष लखनऊ में शराब और रियल स्टेट का कारोबार करता है.

रॉबर्ट वाड्रा और आशीष पांडे की गुंडागर्दी (फोटो-ट्विटर) रॉबर्ट वाड्रा और आशीष पांडे की गुंडागर्दी (फोटो-ट्विटर)
जावेद अख़्तर
  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST

राजधानी दिल्ली के पांच सितारा होटल में बहुजन समाज पार्टी के पूर्व सांसद के बेटे की गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को देखकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई और मशहूर कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा ने चिंता जाहिर की है. वाड्रा ने कहा है कि ऐसा देखकर मैं अपने दिल्लीवासियों और बच्चों की सुरक्षा को लेकर भयभीत हूं.

यूपी से बीएसपी के पूर्व सांसद राकेश पांडे का बेटा आशीष पांडे होटल में एक कपल को धमकी देता नजर आ रहा है. उसके हाथ में पिस्टल है और वह कपल को गाली-गलौच के साथ धमकियां दे रहा है. यह वीडियो सामने आने के बाद हर तरफ से प्रतिक्रिया आ रही हैं. इसी क्रम में रॉबर्ट वाड्रा ने ट्वीट किया और अपने भय की भावना व्यक्त की.

Advertisement

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'मै बच्चों और दिल्ली के लोगों की सुरक्षा को लेकर भयभीत हूं. ये कैसी कानून व्यवस्था है और इसके लिए कौन जवाबदेह है?' रॉबर्ट वाड्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री से भी सवाल करते हुए पूछा कि क्या आपने यह वीडियो देखा.

क्या है मामला

वीडियो में आशीष पांडे होटल के गेट के बाहर ही एक अन्य कपल को धमका रहा है. आशीष के साथ एक लड़की भी है, जो वहां मौजूद कपल को लगातार गालियां दे रही हैं. दरअसल, आशीष जिस शख्स को बंदूक से डरा रहा है उसके साथ जो महिला है वह वॉशरूम में गई थी. महिला के दोस्त का कहना है कि वह अपनी दोस्त की मदद के लिए उसे वॉशरूम तक छोड़ने गया था, इसी दौरान आशीष के साथ गईं तीनों महिलाएं भी वहां आ गईं और गाली-गलौच करने लगीं.

Advertisement

इसके बाद जब यह शख्स अपनी दोस्त के साथ बाहर आया तो वहां आशीष अपनी दोस्तों के साथ मौजूद था. यहां आशीष ने उन पर पिस्टल लहरा दी. होटल मैनेजर की शिकायत के अनुसार, ये वीडियो 13 अक्टूबर की रात का है. आशीष पर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement