Advertisement

रॉबर्ट वाड्रा की राहत जारी, 2 मार्च तक अंतरिम जमानत बरकरार

रॉबर्ट वाड्रा को मनी लॉन्ड्रिंग केस में 16 फरवरी तक गिरफ्तारी से राहत दी गई थी, जिस पर आज एक बार फिर सुनवाई हुई और कोर्ट ने अग्रिम जमानत को 2 मार्च तक बढ़ा दिया.

Robert Vadra Robert Vadra
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा को मुश्किलों के बीच एक राहत की खबर मिली है. दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनकी अग्रिम जमानत को बरकरार रखते हुए सुनवाई 2 मार्च तक टाल दी है. यानी वाड्रा पर छाया गिरफ्तारी का संकट फिलहाल टल गया है.

वाड्रा से मनी लॉन्ड्रिंग केस से लेकर जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ हो चुकी है. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने रॉबर्ट वाड्रा को गिरफ्तारी से राहत देते हुए ईडी के सामने पेश होने का आदेश दिया था, जिसके बाद तीन अलग-अलग बुलाकर वाड्रा से घंटों तक पूछताछ की गई. कोर्ट ने रॉबर्ट वाड्रा को 16 फरवरी तक गिरफ्तारी से राहत दी थी. जिसके बाद आज फिर इस मसले पर सुनवाई हुई.

Advertisement

कोर्ट में क्या हुआ

ईडी ने कोर्ट से कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा कुछ डाटा और जानकारी है, जो जुटानी है, और इसके लिए रॉबर्ट वाड्रा की हिरासत में लेकर पूछताछ करने की जरूरत है. ईडी के वकील ने यह भी कहा कि वाड्रा लगातार राजनीतिक बदले से कार्रवाई का आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने फेसबुक पर लिखा है कि उन्हें प्रताड़ित किया गया. ईडी ने सवाल उठाया कि क्या पूछताछ करना, प्रताड़ना है?

वाड्रा के वकील केटीएस तुलसी ने कोर्ट को आश्वस्त किया कि वह पूछताछ में पूरा सहयोग करेंगे. तुलसी ने बताया कि वाड्रा से 23 घंटे से ज्यादा पूछताछ हो चुकी है. हालांकि, इस पर ईडी ने कहा कि ईडी दफ्तर में होना और सवाल होने में फर्क है. इस पर तुलसी ने कहा कि वाड्रा ने सैकड़ों सवालों के जवाब दिए हैं.

Advertisement

तमाम दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने रॉबर्ट वाड्रा और इस केस के दूसरे आरोपी मनोज अरोड़ा की अग्रिम जमानत 2 मार्च तक बढ़ा दी है. साथ ही कोर्ट ने यह भी आदेश दिया है कि आवश्यकता पड़ने पर दोनों को ईडी के सामने पेश होना होगा.

इससे पहले शुक्रवार को रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी एक कंपनी से जुड़ी 4.62 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली. इन संपत्तियों में एक दिल्ली की है, जो सुखदेव विहार में है. वाड्रा की कंपनी स्काई लाइट के मालिकाना वाली यह प्रॉपर्टी करीब साढ़े चार करोड़ की है.

रॉबर्ट वाड्रा इस महीने ईडी के अधिकारियों की पूछताछ का सामना कर रहे हैं. विदेश से लौटने के बाद दिल्ली में ईडी अफसरों ने उनसे तीन बार पूछताछ की. कांग्रेस महासचिव बनने के बाद भारत लौटीं प्रियंका गांधी वाड्रा खुद अपने पति रॉबर्ट वाड्रा को ईडी दफ्तर छोड़कर आई थीं, जिसके बाद उन्हें महासचिव की जिम्मेदारी संभाली थी. मैराथन पूछताछ में रॉबर्ट वाड्रा ने लंदन में प्रॉपर्टी होने से इनकार किया था.

इसके बाद बीकानेर के जमीन घोटाले में भी उनसे पूछताछ हुई है. प्रियंका गांधी जिस दिन लखनऊ में रोड शो कर रही थीं, उस वक्त रॉबर्ट वाड्रा अपनी मां मौरीन वाड्रा के साथ जयपुर पहुंचे थे, जहां अगले दिन उनसे ईडी ने पूछताछ की. वाड्रा से पूछा गया कि स्काईलाइट हॉस्पिटलिटी एलएलपी में आपकी (वाड्रा) और आपकी मां की कितनी-कितनी भागीदारी है? साथ ही जमीन खरीद के लिए पैसा कहां से आया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement