Advertisement

104 सैटेलाइट अंतरिक्ष में भेजने वाले रॉकेट मैन शिवन बने नए ISRO चेयरमैन

कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने बुधवार को सिवान के नाम को मंजूरी दे दी.

के शिवन (फोटो साभार- इसरो) के शिवन (फोटो साभार- इसरो)
भारत सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST

केंद्र सरकार ने मशहूर वैज्ञानिक के. शिवन को इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो) का नया चेयरमैन नियुक्त किया है. वह एएस किरन की जगह लेंगे.

कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने बुधवार को शिवन के नाम को मंजूरी दे दी. किरन का कार्यकाल 14 जनवरी को पूरा होने जा रहा है.

शिवन इससे पहले 104 सैटेलाइट को एक साथ अंतरिक्ष में भेजने में इसरो की मदद कर चुके हैं. कार्मिक मंत्रालय के मुताबिक सिवान को तीन साल के लिए डिपार्टमेंट ऑफ स्पेस का सेक्रेटरी और स्पेस कमिशन का चेयरमैन बनाया गया है.  

Advertisement

शिवन इस समय विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर के निदेशक हैं. उन्होंने 1980 में मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में स्नातक किया था. इसके बाद उन्होंने 1982 में IISc बेंगलुरु से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में परास्नातक किया. उन्होंने 2006 में IIT बॉम्बे से पीएचडी की.

पीटीआई की खबर के मुताबिक शिवन ने 1982 में इसरो का पीएसएलवी प्रोजेक्ट जॉइन किया था. उनके बायोडाटा के मुताबिक उनके लेख कई जर्नल्स में प्रकाशित हो चुके हैं और उन्हें कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement