Advertisement

रोहित वेमुला सुसाइड: प्रदर्शन कर रहे JNU के छात्रों को हिरासत में लिया गया

हैदराबाद यूनिवर्सिटी  के छात्र रोहित वेमुला सुसाइड मामले में प्रदर्शन कर रहे जेएनयू छात्रों को हिरासत में ले लिया गया है. छात्र HRD मंत्री स्मृति ईरानी के इस्तीफे की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे थे.

रोहित को न्याय दिलाने की मांग के लिए हो रहे हैं प्रदर्शन रोहित को न्याय दिलाने की मांग के लिए हो रहे हैं प्रदर्शन
प्रियंका झा
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या के मामले में विरोध प्रदर्शन रुक नहीं रहे हैं. अब दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रों ने प्रदर्शन कर स्मृति ईरानी का इस्तीफा मांगा है. प्रदर्शन कर रहे छात्रों को हिरासत में ले लिया गया है.

हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बाहर पुतला फूंका
इस मामले को लेकर हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बाहर भी प्रदर्शन जारी है. इन छात्रों को कांग्रेस नेता हनुमंत राव का भी साथ मिला. राव के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे. हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों ने संस्थान के अंतरिम प्रमुख के आवास तक मार्च निकाला और फिर परिसर से बाहर आकर कुलपति का पुतला फूंका, जिनको हटाए जाने की वे मांग कर रहे हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी रविंद्र कुमार के मुताबिक छह छात्रों को मंगलवार को स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है. एक छात्र की भूख हड़ताल जारी है, जो उसने तीन दिन पहले शुरू की थी. छात्रों ने पहले स्टाफ क्वार्टर्स में कार्यवाहक कुलपति विपिन श्रीवास्तव के आवास तक मार्च निकाला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement