Advertisement

रोज वैली घोटाला: एक्टर प्रोसेनजीत चटर्जी को ईडी ने भेजा नोटिस

अभिनेता प्रोसेनजीत चटर्जी को 19 जुलाई को ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. ईडी के मुताबिक, रोज वैली घोटाला, सारदा पोंजी घोटाले से ज्यादा बड़ा घोटाला है.

ईडी का लोगो (ANI) ईडी का लोगो (ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST

रोज वैली घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अभिनेता प्रोसेनजीत चटर्जी को तलब किया है. उन्हें 19 जुलाई को ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. ईडी के मुताबिक, रोज वैली घोटाला, सारदा पोंजी घोटाले से ज्यादा बड़ा घोटाला है. रोज वैली चिटफंड घोटाले में रोज वैली ग्रुप ने लोगों से दो अलग-अलग स्कीम का लालच दिया और आम लोगों का पैसा हड़प लिया.

Advertisement

प्रोसेनजीत मशहूर बंगाली एक्टर हैं. सूत्रों के मुताबिक रोज वैली ने 2010-12 के बीच कई बंगाली फिल्मों का प्रोडक्शन किया है. एक फिल्म का प्रोडक्शन चिटफंड कंपनी हैंगओवर ने किया जिसमें प्रोसेनजीत हीरो थे. सूत्रों के मुताबिक पूरी फिल्म की लागत 5 लाख रुपए से कम थी. ईडी ने जांच में पाया कि कागजों में रोज वैली ने प्रोडक्शन की लागत को कम दिखाया और जमाकर्ताओं से और पैसे मांगे.

इस साल शुरू में सीबीआई ने बंगाली फिल्म प्रोड्यूसर श्रीकांत महतो को गिरफ्तार किया जिन पर कथित तौर पर रोज वैली से 25 करोड़ रुपए लेने का आरोप है. जांच एजेंसियां रोज वैली कंपनी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही हैं जिनके खिलाफ आरोप है कि पोंजी स्कीम के तहत इसमें पैसे खपाए गए. इस पर यह आरोप भी है कि कई अलग अलग कंपनियां बनाकर लोन पास कराए गए.

Advertisement

इससे पहले 2 जुलाई को सीबीआई ने चिटफंड घोटाला मामले के संबंध में बंगाली कलाकार शुभप्रसन्ना और व्यापारी शिवाजी पांजा को तलब किया था. शुभप्रसन्ना को करोड़ों रुपये के शारदा चिटफंड घोटाला मामले में तलब किया गया, जबकि पांजा को रोज वैली जांच के संबंध में 9 जुलाई को बुलाया गया. दोनों को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी का करीबी माना जाता है.

उन्हें एजेंसी के कोलकाता कार्यालय-सीजीओ कांप्लेक्स में अधिकारियों के समक्ष पेश होने को कहा गया था. पांजा एक व्यापारी है, जिनकी फिल्म प्रोडक्शन में भी हिस्सेदारी है. पांजा से 20 जून को सीबीआई की ओर से पोंजी घोटाला मालिकों द्वारा पेंटिग्स की खरीद के बारे में पूछताछ की गई थी.

केंद्रीय एजेंसी ने शुभप्रसन्ना से साल 2014 में शारदा चिटफंड के मालिक सुदीप्त सेन के हाथों एक असंचालित टीवी चैनल बेचने के बावत पूछताछ की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement