Advertisement

नकली पानी पर नकेल कसने के लिए रेलवे ने चलाया 'ऑपरेशन थर्स्ट', 1371 लोग गिरफ्तार

नकली ब्रांड का पानी बेचने के आरोप में अभी तक 1371 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से नकली ब्रांड की पीने के पानी (PDW) की 69 हजार 294 बोतलें भी बरामद की गई हैं.

रेल नीर (प्रतिकात्मक तस्वीर-इंडिया टुडे आर्काइव) रेल नीर (प्रतिकात्मक तस्वीर-इंडिया टुडे आर्काइव)
सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST

नकली ब्रांड के पीने के पानी को बेचने के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने कार्रवाई तेज कर दी है. नकली पानी पर नकेल कसने के लिए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने पूरे हिंदुस्तान में ऑपरेशन थर्स्ट शुरू किया. नकली ब्रांड का पानी बेचने के आरोप में अभी तक 1371 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से नकली ब्रांड की पीने के पानी (PDW) की 69 हजार 294 बोतलें भी बरामद की गई हैं.

Advertisement

गर्मी के मौसम में पीने के पानी की बोतलों की ज्यादा मांग रहती है. स्कूल बंद होने और शादी-विवाह के सीजन के चलते ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है. इसकी वजह से भी बोतल बंद पानी की मांग बढ़ी है. आरपीएफ के डीजी के निर्देश पर रेलवे ने पानी बेचने वालों के खिलाफ पूरे देश में 8-9 जुलाई को ऑपरेशन थर्स्ट; शुरू किया.

आरपीएफ के डीजी ने नई दिल्ली में रेलवे बोर्ड की बैठक के दौरान सभी जोनल प्रिंसपल चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर (PCSC) को इस बारे में जानकारी दी थी. इस ऑपरेशन थर्स्ट के दौरान इंडियन रेलवे के लगभग सभी बड़े स्टेशनों को कवर किया गया.

इस अभियान के दौरान रेलवे ने 1371 लोगों को अनऑथराइज्ड ब्रांड का पानी बेचते पकड़ा. रेलवे ने इन लोगों से 69,294 नकली पानी की बोतलें भी जब्त की हैं. साथ ही नकली पानी बेचने वालों पर 6,80,855 रुपये का जुर्माना भी लगाया. रेलवे ने इस मामले से जुड़े 4 पेंट्री कार प्रबंधकों को भी गिरफ्तार किया है.

Advertisement

रेलवे प्लेटफार्मों पर उन ब्रांड्स की पानी की बोतलों के स्टॉल्स भी पाए गए जिसे बेचने की रेलवे अनुमति नहीं देता.  रेलवे ने कहा है कि इस पूरे मामले की तह तक पहुंचने के लिए जांच की जा रही है. इस मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रावाई की जाएगी. बता दें कि रेलवे रेल नीर और ब्रांड के पानी बेचने की ही मंजूरी देता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement