Advertisement

महाभियोग: जल्दबाजी में नहीं किया खारिज, 1 महीने तक किया विमर्श: वेंकैया नायडू

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि मुख्य न्यायमूर्ति के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव के नोटिस को नामंजूर करने का फैसला जल्दबाजी में नहीं लिया गया. नायडू ने कहा  कि एक महीने से ज्यादा समय तक विचार विमर्श करने के बाद भारतीय संविधान और Judges Inquiry Act-1968 के प्रावधानों के अनुरूप यह निर्णय लिया गया है.

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू
राम कृष्ण/अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने देश के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ कांग्रेस के महाभियोग प्रस्ताव के नोटिस को नामंजूर करने में जल्दबाजी दिखाने के आरोपों को सिरे से खारिज किया है. उन्होंने कहा कि चीफ जस्टिस के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव के नोटिस को नामंजूर करने का फैसला जल्दबाजी में नहीं लिया गया. एक महीने से ज्यादा समय तक विचार विमर्श करने के बाद भारतीय संविधान और Judges Inquiry Act-1968 के प्रावधानों के अनुरूप यह निर्णय लिया गया है.

Advertisement

राज्यसभा के सभापति नायडू ने कहा कि उन्होंने अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन किया है और वो इससे पूरी तरह संतुष्ट भी हैं. इस मसले पर चर्चा करने को लेकर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के 10 वकीलों ने उपराष्ट्रपति नायडू से मुलाकात की, जिसके बाद उनका यह बयान सामने आया है. वकीलों ने कहा कि यह पहली बार है, जब संसद के किसी सदन के प्रमुख ने चीफ जस्टिस के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव के नोटिस को खारिज किया है.

इस बीच सुप्रीम कोर्ट के वकीलों ने चीफ जस्टिस के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव के नोटिस को नामंजूर किए जाने के फैसले की तारीफ की. साथ ही कहा कि कांग्रेस के महाभियोग प्रस्ताव के नोटिस को खारिज करने का फैसला लेकर सभापति वेंकैया नायडू ने चीफ जस्टिस के पद और सर्वोच्च न्यायालय के कार्यालय की गरिमा को बचाया है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति जेसी शाह के खिलाफ ऐसे ही एक महाभियोग प्रस्ताव की नोटिस को तत्कालीन लोकसभा अध्यक्ष जेसी ढिल्लों ने खारिज कर दिया था. इसके बाद न्यायमूर्ति शाह चीफ जस्टिस बने थे.

Advertisement

नायडू ने कहा, ''मैं इस बात की फिक्र नहीं करता हूं कि इससे प्रशंसा मिलेगी. मुझसे जो उम्मीद थी, मैंने वही किया. राज्यसभा के सभापति के रूप में यही फैसला लेने की उम्मीद थी. सदन के कुछ सदस्यों का अपना नजरिया है और इस पर बात रखने का अधिकार भी है, लेकिन मेरे ऊपर इस पर फैसला लेने की जिम्मेदारी है. मैंने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया और इस फैसले से संतुष्ट हूं.''

उन्होंने कहा कि मीडिया में एक महीने से ज्यादा समय से चीफ जस्टिस के खिलाफ महाभियोग के प्रस्ताव को लेकर चर्चा हो रही है. नायडू ने कहा, ''मीडिया में खबर आने के बाद से ही मैं महाभियोग प्रस्ताव के प्रावधानों, प्रक्रिया और ऐसे गंभीर मुद्दे पर पहले के मामलों का अध्ययन कर रहा हूं. साथ ही महाभियोग प्रस्ताव पर समय पर फैसला लेने पर भी काम कर रहा हूं.''

मालूम हो कि कांग्रेस के नेतृत्व में सात विपक्षी दलों की ओर से चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव के लिए नोटिस दिया गया था, जिसको राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने खारिज कर दिया था. इसके बाद से मामले को लेकर उन पर सवाल उठाए जा रहे हैं. कांग्रेस के कई नेताओं ने महाभियोग प्रस्ताव के नोटिस पर लिए गए उनके निर्णय को जल्दबाजी में लिया गया करार दिया है. कांग्रेस ने उपराष्ट्रपति के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की भी बात कही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement