Advertisement

रक्षा बंधन पर दलित और सैनिकों को साथ लाएंगे संघ-BJP, सियाचीन जाएंगी स्मृति

17 अगस्त को तालकटोरा स्टेडियम में एक बड़ा महोत्सव होगा, जिसे विश्व रक्षाबंधन पर्व का नाम दिया जा रहा है. इसमें सभी धर्मों के धर्मगुरुओं के अलावा 40 से ज्यादा देशों के राजदूतों को आमंत्रित किया गया है.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
स्‍वपनल सोनल/रीमा पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 4:21 AM IST

दलितों के मुद्दे पर बैकफुट पर चल रही बीजेपी इस बार रक्षाबंधन को ऐसे मौके के तौर पर देख रही है, जो उसे वोटबैंक की तरफ ले जाए. इसके लिए संघ पूरी तरह योजना बनाने में जुट गया है. संघ और बीजेपी ने मिलकर रक्षाबंधन पर दलितों और सैनिकों को नजदीक लाने का पूरा खाका तैयार कर लिया है. संघ के नजदीकी संगठनों ने राखी के धागे से विश्वबंधुत्व को जोड़ने का नारा दिया है.

Advertisement

कार्यक्रम के मुताबिक, 17 अगस्त को तालकटोरा स्टेडियम में एक बड़ा महोत्सव होगा, जिसे विश्व रक्षाबंधन पर्व का नाम दिया जा रहा है. इसमें सभी धर्मों के धर्मगुरुओं के अलावा 40 से ज्यादा देशों के राजदूतों को आमंत्रित किया गया है. आयोजन की तैयारी संघ के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार की देखरेख में हो रही है. गोरक्षा मंच , युवा स्वाभिमान मंच, विश्वग्राम, ईसाई मंच, मिशन वंदे मातरम फाउंडेशन, हिमालय परिवार, नेपाल संस्कृति परिषद, राष्ट्रीय सुरक्षा जय मंच, फैन्स क्लब, चीन सहयोग मंच व भारत तिब्बत मंच समेत लगभग सभी संगठन इस कार्यक्रम से जुड़े हुए हैं.

दलित महिलाएं बांधेंगी राखी
इस कार्यक्रम में संघ के नेता और सव्यंसेवक देशभर से आई दलित महिलाओं से राखी बंधवाएंगे और उनकी रक्षा करने की शपथ लेंगे. विदेश में भी अच्छा संदेश जाए, इसके लिए कई देशों के राजदूत, बौद्ध गुरु और धर्म गुरुओं को बुलाया गया है. दरअसल, हाल की घटनाओं से संघ इस बात को लेकर चिंतित है कि एक तरफ इससे केंद्र सरकार की छवि पर असर हो रहा है, वहीं आगामी चुनाव में बीजेपी का वोटबैंक खिसकने का भी डर है. ऐसे में ना सिर्फ संघ की तरफ से दलितों के साथ खड़ा रहने का बयान आया, बल्कि खुद प्रधानमंत्री ने भी सुर में सुर मिलाया.

Advertisement

केंद्रीय महिला मंत्री सैनिकों को बांधेंगी राखी
बात सिर्फ दलितों तक ही सीमित नहीं है. बीजेपी ने आजादी के 70 साल पूरा होने पर उन सैनिकों के पास जाने का भी प्लान बनाया है, जो अपने परिवार से दूर सीमा पर तैनात हैं. पार्टी ने अपनी महिला मंत्रियों की ड्यूटी लगाई है, जो इन सैनिकों के साथ रक्षा बंधन का त्योहार मनाएंगी. इसके लिए कपड़ा मंत्री स्मृती ईरानी सियाचिन जाएंगी, तो मेनका पंजाब बॉर्डर पर जाकर सैनिकों को राखी बांधेगी.

बीजेपी नेता भी बांधेंगे राखी
रक्षा बंधन के 4 दिन बाद बीजेपी नेता केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू के घर जुटेंगे और एक दूसरे को राखी बांधेंगे. इस कार्यक्रम में संघ नेता भैयाजी जोशी के अलावा कई पधाधिकारी भी मौजूद रहेंगे, जो बीजेपी नेताओ को तमाम मसलो पर संघ का नजरिया बताएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement