Advertisement

संघ प्रमुख मोहन भागवत के काफिले में कार का टायर फटा, एक घायल

महाराष्ट्र के चंद्रपुर शहर  में गुरुवार को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के काफिले की एक कार हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में कार में सवार एक शख्स घायल हो गया. आरएसएस के पदाधिकारी ने बताया कि संघ प्रमुख ठीक हैं.

दुर्घटनाग्रस्त कार दुर्घटनाग्रस्त कार
टीके श्रीवास्तव
  • नागपुर,
  • 16 मई 2019,
  • अपडेटेड 11:13 PM IST

महाराष्ट्र के चंद्रपुर शहर के वरोरा में गुरुवार को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के काफिले की एक कार हादसे का शिकार हो गई. यह हादसा कार का टायर फटने की वजह से हुआ. पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में कार में सवार एक शख्स के घायल होने का बात सामने आई है. नागपुर से आरएसएस के एक पदाधिकारी ने बताया कि जिस समय यह हादसा हुआ, उस वक्त संघ प्रमुख मोहन भागवत चंद्रपुर से नागपुर लौट रहे थे.

Advertisement

चंद्रपुर के पुलिस अधीक्षक महेश्वर रेड्डी ने बताया कि भागवत के काफिले के एक कार का टायर फट गया था. उस कार में सवार एक शख्स के घायल होने की सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि यह घटना चंद्रपुर जिले में वरोरा-ननदोरी सड़क पर शाम करीब 5 बजे हुई. आरएसएस कार्यकर्ता ने बताया कि संघ प्रमुख ठीक हैं.

2017 में भी संघ प्रमुख के काफिले में फटा था टायर

अक्टूबर 2017 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत सड़क हादसे में बाल-बाल बचे थे. उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर संघ प्रमुख के काफिले की गाड़ियां आपस में ही टकरा गई थीं. उस वक्त भी एक गाड़ी का टायर फट गया था. जिसके कारण हादसा हुआ था. इससे पहले एयरपोर्ट जाते वक्त भागवत का काफिला सुब्रतो पार्क स्थित लालबत्ती पर रुका हुआ था. तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही टाटा सूमो ने पीछे खड़ी सुरक्षा दस्ते की कार में जोरदार टक्कर मार दी थी. टक्कर इतनी जोरदार थी की सुरक्षा दस्ते की कार संघ प्रमुख की कार से जा टकराई. हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ. टक्कर मारने वाली कार सहित तीन कारें मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गईं थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement