Advertisement

आरक्षण पर मोहन भागवत के बयान से बढ़ा विवाद, RSS ने दी सफाई

आरक्षण को लेकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के बयान के बाद विपक्ष दल तिलमिलाए हुए हैं. कांग्रेस ने आरएसएस और बीजेपी पर दलित-पिछड़ा विरोधी होने का आरोप लगाया.

मोहन भागवत (फाइल फोटो) मोहन भागवत (फाइल फोटो)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 11:36 PM IST

आरक्षण को लेकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के बयान के बाद विपक्ष दल तिलमिलाए हुए हैं. कांग्रेस ने आरएसएस और बीजेपी पर दलित-पिछड़ा विरोधी होने का आरोप लगाया.

विवाद बढ़ता देख अब आरएसएस से सफाई जारी की है. आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख अरुण कुमार ने कहा कि सरसंघचालक मोहन भागवत के दिल्ली में एक कार्यक्रम में दिए गए भाषण के एक भाग पर अनावश्यक विवाद खड़ा करने का प्रयास किया जा रहा है.

Advertisement

उन्होंने ट्विटर पर जारी बयान में कहा कि समाज में सदभावना पूर्वक परस्पर बातचीत के आधार पर सब प्रश्नों के समाधान का महत्व बताते हुए आरक्षण जैसे संवेदनशील विषय पर विचार व्यक्त करने का आह्वान किया था.

अरुण कुमार ने कहा कि जहां तक संघ का आरक्षण के विषय पर मत है, वह अनेक बार स्पष्ट किया जा चुका है कि अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी और आर्थिक आधार पर पिछड़ों के आरक्षण का संघ पूर्ण समर्थन करता है.

वहीं, भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने भी भागवत का पक्ष लेते हुए कहा कि सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा है कि आरक्षण को लेकर संवाद होना चाहिए इसमें क्या गलत कहा है? संवाद पर किसी को क्या आपत्ति है? उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी पहले ही कह चुके हैं आरक्षण था, आरक्षण है और आरक्षण रहेगा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि पहले भी मोहन भागवत के बयान को गलत समझा गया था अब भी गलत समझा जा रहा है. मोदी सरकार ने आरक्षण को खत्म करने के बजाय सामान्य जातियों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया है वो भी एससी/एसटी या ओबीसी के कोटे के आरक्षण को कम किए बिना जिसका स्वागत एससी/एसटी और ओबीसी वर्गों ने भी किया था.

हुसैन ने कहा कि मुझे लगता है कि विपक्ष इस पर राजनीति करने की कोशिश कर रहा है लेकिन इस पर वो कामयाब नहीं होंगे.

आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख अरूण कुमार ने एक ट्वीट में कहा, 'जहां तक संघ का आरक्षण के विषय पर मत है, वह कई बार स्पष्ट किया जा चुका है कि अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और आर्थिक आधार पर पिछड़ों के आरक्षण का (आरएसएस) पूर्ण समर्थन करता है.'

कुमार ने ट्वीट में कहा कि दिल्ली में एक कार्यक्रम में दिए मोहन भागवत के भाषण के एक भाग पर अनावश्यक विवाद खड़ा किया जा रहा है. गौरतलब है कि भागवत ने रविवार को कहा था कि जो आरक्षण के पक्ष में हैं और जो इसके खिलाफ हैं, उन लोगों के बीच इस पर सद्भावपूर्ण माहौल में बातचीत होनी चाहिए.

Advertisement

कांग्रेस और बसपा जैसी विपक्षी पार्टियों ने भागवत की इस टिप्पणी को लेकर भाजपा और इसके वैचारिक संगठन आरएसएस पर प्रहार किया है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि भागवत की टिप्पणी ने आरएसएस-भाजपा का 'दलित-पिछड़ा विरोधी' चेहरा बेनकाब कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement