Advertisement

कश्मीर से 370 हटने का RSS सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने किया स्वागत

सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी ने कहा कि अनुच्छेद 370 को समाप्त कर भारत के संविधान को अन्य राज्यों के समान जम्मू कश्मीर राज्य में भी पूर्ण रूप से लागू करने और जम्मू कश्मीर राज्य के पुनर्गठन के भारत सरकार के साहसिक और  ऐतिहासिक निर्णय का हम स्वागत करते हैं.

आरएसएस के सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी (फोटो-Twitter/@RSSorg) आरएसएस के सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी (फोटो-Twitter/@RSSorg)
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 1:25 AM IST

अनुच्छेद 370 के समाप्त होने का स्वागत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी ने किया है. भैयाजी जोशी ने कहा कि वह भारतीय संविधान के अस्थायी प्रावधान अनुच्छेद 370 को समाप्त कर भारत के संविधान को अन्य राज्यों के समान जम्मू कश्मीर राज्य में भी पूर्ण रूप से लागू करने और जम्मू कश्मीर राज्य के पुनर्गठन के भारत सरकार के साहसिक और  ऐतिहासिक निर्णय का हम स्वागत करते हैं.

Advertisement

भैयाजी जोशी ने कहा कि संविधान निर्माताओं की प्रारम्भ से ही यह मंशा थी कि भारत का संविधान, भारत के सभी राज्यों में समान रूप से लागू हो. तात्कालिक विशेष परिस्थितियों के कारण अनुच्छेद 370 के अस्थायी प्रावधान को भारतीय संविधान में जोड़ा गया था. सरकार के इस निर्णय से संविधान निर्माताओं की यह इच्छा पूर्ण हुई है. संवैधानिक दृष्टि से अब जम्मू कश्मीर राज्य भी भारत के सब राज्यों के समान है. राज्य के पुनर्गठन से लद्दाख क्षेत्र के लोगों की दीर्घकालिक अभिलाषा पूर्ण हुई, अब उनके समन्वित विकास में देश के सहयोग का मार्ग भी प्रशस्त हुआ है.

अनुच्छेद 370 के दुरुपयोग से उत्पन्न संवैधानिक विसंगतियों को दूर करने के लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. प्रेमनाथ डोगरा जी के नेतृत्व में प्रजा परिषद का ऐतिहासिक आंदोलन, जम्मू कश्मीर सहित भारत के देशभक्तों ने सतत संघर्ष किया, बलिदान दिया, यातनाएं सहीं, उन सभी का हम कृतज्ञता पूर्वक स्मरण करते हैं.

Advertisement

अपने वक्तव्य में भैयाजी जोशी आगे कहा कि जम्मू कश्मीर के सभी निवासियों के लिए यह हर्ष का विषय है कि इस निर्णय से देश के अन्य राज्यों की तरह भारतीय संविधान के अन्तर्गत सुशासन एवं समग्र विकास का अवसर उन्हें भी प्राप्त होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement