Advertisement

भागवत के बयान पर RSS की फिर सफाई, सेना के साथ नहीं की गई तुलना

भारतीय सेना को लेकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के दिए बयान पर संघ की ओर से सफाई देने के बाद भी मामला ठंडा होता नहीं दिख रहा. शीर्ष स्तर पर फिर से सफाई दी गई है.

आरएसएस के सह सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले (फाइल फोटो) आरएसएस के सह सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले (फाइल फोटो)
सुजीत झा
  • पटना,
  • 13 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:36 PM IST

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के सेना के लेकर उठे विवाद के बाद सह सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने भी उनकी ओर सफाई दी है. दो दिन में संघ की ओर से शीर्ष स्तर पर दूसरी बार ऐसी सफाई आई है.

आरएसएस के सह सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने पटना में सफाई देते हुए कहा, 'संघ प्रमुख ने कहा था कि यदि संविधान इजाजत दे और देश को अगर जरूरत होगी तो दो-तीन दिन में अनुशासित लोगों को तैयार कर सकते हैं जबकि सेना को एक जवान को तैयार करने में छह-सात महीने लगते हैं.'

Advertisement

दत्तात्रेय ने पटना में आरएसएस के पूर्व प्रमुख के जीवन पर लिखी पुस्तक का विमोचन करने के बाद कहा कि संघ प्रमुख ने सेना से कोई इसकी तुलना नहीं की थी. उनका कहना था कि सामान्य लोगों को अनुशासन सीखने में समय लगेगा, लेकिन स्वयंसेवक पहले से ही अनुशासन में रहते हैं तो उन्हें तैयार करने में ज्यादा वक्त नहीं लगता है.

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को मुजफ्फरपुर में एक कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवकों से सेना की तुलना की बात सामने आई, और इसके बाद इस पर विवाद शुरू हो गया. उन्होंने कहा था कि देश को अगर हमारी जरूरत पड़े और हमारा संविधान और कानून इजाजत दे हम तुरंत तैयार हो जाएंगे. स्वयंसेवकों की कुव्वत का बखान करते हुए संघ प्रमुख ये भी कह गए कि सेना को तैयार होने में 6-7 महीने लग जाएंगे, लेकिन हम दो से तीन दिन में ही तैयार हो जाएंगे, क्योंकि हमारा अनुशासन ही ऐसा है.

Advertisement

इसके बाद तमाम दलों ने इसे सेना का अपमान बताया हालांकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संघ प्रमुख का बचाव करते हुए कहा कि अगर कोई संगठन देश की रक्षा करना चाहता है तो इसमें विवाद नहीं होना चाहिए.

विवाद बढ़ता देख सोमवार को ही संघ ने इस बयान पर सफाई भी पेश कर दी. संघ के प्रवक्ता मनमोहन वैद्य ने कहा था कि संघ प्रमुख के बयान को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है. उन्होंने कहा कि 'भागवत जी ने कहा था कि परिस्थिति आने पर तथा संविधान द्वारा मान्य होने पर भारतीय सेना को सामान्य समाज को तैयार करने के लिए 6 महीने का समय लगेगा तो संघ स्वयंसेवकों को भारतीय सेना 3 दिन में तैयार कर सकेगी, कारण स्वयंसेवकों को अनुशासन का अभ्यास रहता है.

मनमोहन वैद्य ने कहा कि यह सेना के साथ तुलना नहीं थी पर सामान्य समाज और स्वयंसेवकों के बीच में थी, दोनों को भारतीय सेना को ही तैयार करना होगा. आरएसएस को उम्मीद है कि संघ की ओर से एक और सफाई के बाद अब शायद इस विवाद का पटाक्षेप हो जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement