Advertisement

RSS ने समलैंगिकता पर SC के फैसले का किया समर्थन लेकिन ऐसे संबंधों को बताया अप्राकृतिक

सुप्रीम कोर्ट द्वारा समलैंगिकता को अपराध के दायरे बाहर करने के फैसले का RSS ने समर्थन तो किया लेकिन ऐसे संबंधों को भारतीय परंपरा के खिलाफ बताया.

आरएसएस का पथसंचलन (फाइल फोटो) आरएसएस का पथसंचलन (फाइल फोटो)
पॉलोमी साहा/विवेक पाठक
  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ द्वरा दो वयस्कों के बीच सहमति से बनाए गए समलैंगिक संबंधों को अपराध के दायरे से बाहर निकाले जाने का समर्थन किया है, लेकिन साथ में यह भी कहा है कि इस तरह के संबंध अप्राकृतिक हैं और भारतीय समाज ऐसे संबंधों को मान्यता नहीं देता.

समलैंगिकता पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर RSS के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख अरुण कुमार का कहना है कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय की तरह संघ भी समलैंगिकता को अपराध नहीं मानता. लोकिन समलैंगिक विवाह और संबंध प्रकृति से सुसंगत एवं नैसर्गिक नहीं है, इसलिए हम इस प्रकार के संबंधों का समर्थन नहीं करते.

Advertisement

अरुण कुमार ने कहा कि परंपरा से भारत का समाज भी इस प्रकार के संबंधों को मान्यता नहीं देता. उन्होंने कहा मनुष्य सामान्यतः अनुभवों से सीखता है इसलिए इस विषय को सामाजिक एवं मनोवैज्ञानिक स्तर पर ही संभालने की आवश्यकता है.

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को ऐतिहासिक फैसला देते हुए भारत में दो वयस्क लोगों के बीच सहमति से बनाए गए समलैंगिक संबंध को अपराध मानने से खारिज कर दिया.  मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अगुवाई वाली शीर्ष अदालत की संवैधानिक पीठ ने आईपीसी की धारा 377 को मनमाना करार देते हुए व्यक्तिगत चुनाव को सम्मान देने की बात कही है.

प्रधान न्यायाधीश जस्टिस दीपक मिश्रा और जस्टिस खानविलकर ने कहा कि व्यक्तिगत पसंद को इजाजत दी जानी चाहिए. सबको समान अधिकार सुनिश्चित करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि समाज को पूर्वाग्रहों से मुक्त होकर बादल में इंद्रधनुष खोजना चाहिए. बता दें कि इंद्रधनुषी झंडा एलजीबीटी समुदाय का प्रतीक है. वहीं जस्टिस रोहिंटन नरीमन ने कहा कि SC का यह फैसला संसद द्वारा पारित मेंटल हेल्थकेयर एक्ट पर आधारित है. इस अधिनियम में संसद ने कहा कि समलैंगिकता मानसिक विकार नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement