Advertisement

RSS का विजयादशमी उत्सव आज, शिव नाडर होंगे मुख्य अतिथि

आरएसएस के विजयादशमी उत्सव का आयोजन मंगलवार को नागपुर में सुबह 7.40 बजे होगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  HCL के अध्यक्ष शिव नाडर होंगे. 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत (फोटो-टि्वटर) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत (फोटो-टि्वटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 12:17 AM IST

  • कार्यक्रम में सरसंघचालक मोहन भागवत का संबोधन होगा
  • पिछली बार प्रणब मुखर्जी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) मंगलवार को विजयादशमी उत्सव मनाएगा. यह कार्यक्रम संघ के नागपुर मुख्यालय में आयोजित होगा. साल 1925 में विजयादशमी के दिन ही संघ की स्थापना हुई थी और उसके बाद से आरएसएस मुख्यालय में यह पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. संघ के विजयादशमी उत्सव का आयोजन मंगलवार को नागपुर में सुबह 7.40 बजे होगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  HCL के अध्यक्ष शिव नाडर होंगे.

Advertisement

संघ की ओर से उसके टि्वटर अकाउंट पर जारी एक संदेश में लिखा गया है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विजयादशमी उत्सव नागपुर में 8 अक्तूबर, 2019 मंगलवार को प्रातः 7:40 बजे सम्पन्न होगा. प्रमुख अतिथि HCL के अध्यक्ष शिव नाडर होंगे और सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत का संबोधन होगा. इसका सीधा प्रसारण फ़ेसबुक, टि्वटर और यूट्यूब के माध्यम से किया जाएगा.

कौन हैं शिव नादर?

शिव नादर एक भारतीय उद्योगपति होने के साथ ही जन-हितैषी कार्यों से भी जुड़े रहते हैं. वे एचसीएल के चेयरमैन होने के साथ ही शिव नादर फाउंडेशन के अध्यक्ष भी हैं. इस साल का विजयादशमी कार्यक्रम सुबह 7:40 बजे शुरू होगा. इसे भगवा संगठन से जुड़े लोग वार्षिक तौर पर बड़ी धूमधाम से मनाते हैं. इसमें आरएसएस सुप्रीमो मोहन भागवत के साथ ही संघ के शीर्ष पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे.

Advertisement

पिछले साल आयोजित हुए इसी कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की थी. उनके इस कदम की कांग्रेस पार्टी की ओर से आलोचना भी की गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement