Advertisement

सबरीमाला तीर्थयात्रा पर निकला कुत्ता, 480 किलोमीटर की यात्रा पूरी की

13 श्रद्धालुओं की एक टोली आंध्र प्रदेश के तिरुमला से केरल के सबरीमाला मंदिर की तीर्थयात्रा पर निकली है. अब तक इन्होंने 480 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर ली है. हैरान करने वाली बात ये है कि इस टोली के साथ एक कुत्ता भी तीर्थयात्रा कर रहा है.

सबरीमाला मंदिर की तीर्थयात्रा पर निकला कुत्ता. (फोटोः एएनआई) सबरीमाला मंदिर की तीर्थयात्रा पर निकला कुत्ता. (फोटोः एएनआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST

  • 13 तीर्थयात्रियों के साथ निकला है यात्रा पर
  • करीब 550 किलोमीटर की पूरी यात्रा है

केरल के सबरीमाला मंदिर में इस समय सालाना तीर्थयात्रा चल रही है. केरल के आसपास के राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान श्रीअयप्पा का दर्शन करने जा रहे हैं. ऐसे ही 13 श्रद्धालुओं की एक टोली आंध्र प्रदेश के तिरुमला से केरल के सबरीमाला मंदिर की यात्रा पर नंगे पैर पैदल निकली है. यह यात्रा करीब 550 किलोमीटर की होगी. अब तक इन्होंने 480 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर ली है. हैरान करने वाली बात ये है कि इस टोली के साथ एक कुत्ता भी तीर्थयात्रा कर रहा है. यह कुत्ता अपने आप ही इस टोली के साथ चल रहा है. इस टोली के सदस्यों में से कोई भी यात्री इसका मालिक नहीं है.

Advertisement

इस टोली का नेतृत्व कर रहे राजेश गुरुस्वामी ने बताया कि उनकी टोली ने 31 अक्टूबर को तिरुमला से तीर्थयात्रा शुरू की. हम लगातार चलते रहे. हमने सबसे पहले इस बात पर ध्यान नहीं दिया कि हमारे साथ यह कुत्ता भी चल रहा है. पहले लगा कि कुछ दूर चलने के बाद वह चला जाएगा. लेकिन उसने अपनी यात्रा जारी रखी है. अब हमारे साथ-साथ उस कुत्ते ने भी 480 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर ली है. कुत्ते के पैर में चोट भी लगी है. थोड़ा लंगड़ा भी रहा है लेकिन इस टोली के साथ चला जा रहा है.

सबरीमाला पर बोले केंद्रीय मंत्री- अब 'नास्तिक' और 'अर्बन नक्सल' जा रहे मंदिर

राजेश गुरुस्वामी ने बताया कि अब तक की पूरी यात्रा के दौरान इस कुत्ते के पैरों में दो बार चोट भी लगी. हमने उसे रास्ते में मौजूद कुछ स्थानीय पशु विशेषज्ञों को दिखाया. इलाज के बाद हम फिर आगे बढ़े. हमने सोचा कि अब यह कुत्ता आगे नहीं जाएगा. लेकिन, पैर में चोट के बावजूद कुत्ता हमारे साथ चलता रहा. हम रास्ते में अपने लिए जो भी खाना पकाते हैं वह उस कुत्ते को भी देते हैं. यह बड़े चाव से उसे खाता है. इस कुत्ते के गले में पट्टा है. यह बेहद शर्मीला है.

Advertisement

तिरुपति मंदिर पहुंचे CJI रंजन गोगोई, पत्नी संग किए भगवान के दर्शन

राजेश गुरुस्वामी ने बताया कि हम हर साल यह यात्रा पैदल ही करते हैं. लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब यह कुत्ता हमारे साथ इतनी दूरी तय कर चुका है. यह अपने आप में एक नए तरह का अनुभव है. इस कुत्ते का वीडियो, फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

सबरीमाला मंदिर के कपाट खुले, केरल पुलिस ने 10 महिलाओं को वापस लौटाया

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement