Advertisement

सबरीमाला में प्रवेश के लिए केरल की फातिमा ने दाखिल की SC में याचिका

केरल की रहने वाली फातिमा ने यह याचिका दाखिल की है. उन्होंने मांग की है कि सबरीमला मंदिर में प्रवेश के लिए उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाए. ये भी मांग की गई है कि किसी भी तरह के शारीरिक हमले से उन्हें सुरक्षित रखा जाए.

सुप्रीम कोर्ट की फाइल फोटो सुप्रीम कोर्ट की फाइल फोटो
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST

  • सबरीमला मंदिर में प्रवेश के लिए सुरक्षा की मांग उठाई
  • जिन लोगों ने धमकियां दी हैं उनके खिलाफ जांच की मांग

सबरीमाला के अयप्पा स्वामी के मंदिर में सभी उम्र, सभी धर्म को मानने वाली महिलाओं के सुरक्षित प्रवेश की मांग को लेकर एक और याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई है. केरल की रहने वाली फातिमा ने यह याचिका दाखिल की है.

Advertisement

फातिमा ने मांग की है कि सबरीमला मंदिर में प्रवेश के लिए उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाए. ये भी मांग की गई है कि किसी भी तरह के शारीरिक हमले से उन्हें सुरक्षित रखा जाए. याचिका में कहा गया है कि केरल सरकार को आदेश दिया जाए कि उनको जो धमकियां मिली हैं, उसको लेकर जल्द से जल्द एफआईआर दर्ज की जाए. जिन लोगों ने धमकियां दी हैं, उनके खिलाफ जांच की जाए और कानून के मुताबिक करवाई की जाए.

बता दें, पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय पीठ ने 3:2 के बहुमत से सबरीमाला मामले को सात सदस्यीय बड़ी पीठ के पास भेज दिया था. हालांकि 28 सितंबर 2018 के उस आदेश पर रोक नहीं लगाई गई, जिसमें 10 से 50 आयुवर्ग की महिलाओं के मंदिरों में प्रवेश पर लगा प्रतिबंध हटा दिया गया था.

Advertisement

इस आदेश के अनुसार, इस मामले में बड़ी पीठ का आदेश आने तक हर आयुवर्ग की महिलाएं मंदिरों में दर्शन कर सकती हैं. इसके साथ ही कोर्ट के पिछले आदेश की समीक्षा के लिए याचिका देने वाले याचिकाकर्ताओं को कोई राहत नहीं मिली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement