Advertisement

आजतक के सफाईगीरी कार्यक्रम में नायडू बोले- स्वच्छ भारत ही स्वस्थ भारत

इंडिया टुडे सफाईगीरी अवार्ड 2017 के समापन समारोह में देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने शिरकत की. स्वच्छ भारत के मिशन पर बोलते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि पूरे देश को एक स्वच्छ भारत बनाने के लिए एक साथ आने की जरूरत है क्योंकि इसी से एक स्वस्थ भारत का निर्माण किया जा सकता है.

एक स्वस्थ भारत का निर्माण जरूरी एक स्वस्थ भारत का निर्माण जरूरी
राहुल मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 12:30 AM IST

इंडिया टुडे सफाईगीरी अवॉर्ड 2017 के समापन समारोह में देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने शिरकत की. स्वच्छ भारत के मिशन पर बोलते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि पूरे देश को एक स्वच्छ भारत बनाने के लिए एक साथ आने की जरूरत है क्योंकि इसी से एक स्वस्थ भारत का निर्माण किया जा सकता है.

नायडू ने कहा कि सफाईगीरी अवॉर्ड इस बात का बताता है कि सफाई के इस काम को तन, मन और धन के साथ किया जा सकता है. नायडू के मुताबिक इस काम को एक या दो साल में नहीं किया जा सकता. यह एक सतत चलते रहने वाला कार्यक्रम है. लोगों को स्वच्छता को अपनी आदत में शुमार करने की जरूरत है.

Advertisement

उपराष्ट्रपति ने कहा कि देश के हर कोने में सफाई और स्वच्छता का ध्यान रखने की जरूरत है. अपने संबोधन के दौरान इंडिया टुडे के सफाईगीरी अवॉर्ड मुहिम पर नायडू ने कहा कि इंडिया टुडे अपने योगदान से इंडिया टुमॉरो का निर्माण कर रहा है और उसका यह काम सराहनीय है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement