Advertisement

सफाईगीरी: प्लास्टिक पर बोलीं गुल पनाग- पोलियो और आयोडीन नमक जैसे अभियान से बनेगी बात

गुल पनाग ने इस बात पर भी जोर दिया कि प्लास्टिक यूज के खिलाफ सख्त नियम बनाने की जरूरत है. गुल पनाग ने कहा कि जब तक इस मुहिम के तहत जुर्माना जैसी सख्ती नहीं की जाएगी तब तक लोग इसे पूरे तरीके से फॉलो नहीं करेंगे. उन्होंने बताया कि विदेश में जाकर अवैध पार्किंग करने से लोग डरते हैं, क्योंकि वो जानते हैं कि कितना ज्यादा जुर्माना लगेगा.

गुल पनाग (फोटो- आजतक) गुल पनाग (फोटो- आजतक)
ऐश्वर्या पालीवाल
  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST

  • सफाईगीरी अवॉर्ड्स कार्यक्रम में गुल पनाग ने की शिरकत
  • गुल पनाग ने प्लास्टिस से होने वाले प्रदूषण पर रखी राय
  • गुल पनाग ने कहा- सरकार को चलानी होगी बड़ी मुहिम

देश को स्वच्छ बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान का आगाज किया था. सफाई की इस मुहिम का समर्थन करते हुए इंडिया टुडे ग्रुप ने 2015 में सफाईगीरी अवॉर्ड्स की शुरूआत की और अपने मंच के जरिए नए-नए विचारों व सुझावों को जनता के बीच रखा. इसी क्रम में बुधवार को गांधी जयंती के मौके पर आयोजित सफाईगीरी कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्र के लोग जुटे.

Advertisement

Beat Plastic Pollution सत्र में अभिनेत्री व एक्टिविस्ट गुल पनाग ने हिस्सा लिया. उनके साथ Eco Wise Waste Management के फाउंडर और सीईओ मानिक थापर व Bare Necessities की फाउंडर और सीईओ सहर मंसूर ने भी अपने सुझाव साझा किए.

इस दौरान गुल पनाग ने अपने निजी अनुभव साझा करने के साथ-साथ सरकार से भी इस मुहिम को नया रूप देने की अपील की. अपने बारे में उन्होंने बताया कि वह 5 साल से इलैक्ट्रिक कार का इस्तेमाल कर रही हैं, जिसे चलाने के लिए ज्यादा कोशिश करनी पड़ती हैं क्योंकि उसमें कहीं भी जाकर पेट्रोल-डीजल भरकर नहीं चला जा सकता है.

गुल पनाग ने कहा कि हम सभी एक जैसी जिंदगी जीने के आदि हो चुके हैं. कोई भी अपनी जिंदगी में बदलाव नहीं करना चाहता है. हर कोई कंफर्ट जोन में आ जाता है, जिसे बदलने की जरूरत है. तभी जाकर प्लास्टिक और उससे  होने वाले प्रदूषण से बचा जा सकता है.

Advertisement
गुल पनाग ने सरकार से की अपील

जनता से बदलाव की अपील के साथ ही गुल पनाग ने सरकार के स्तर पर भी इस मुहिम को नया रूप देने की गुजारिश की. गुल पनाग ने इसके लिए पल्स पोलियो और आयोडीन नमक जैसे बड़े देशव्यापी अभियानों का उदाहरण दिया.

गुल पनाग ने कहा कि इस दिशा में केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार और पंचायत स्तर तक इस मुहिम को पहुंचाना होगा, तभी तस्वीर बदल पाएगी. गुल पनाग ने कहा कि अगर सरकार इस मुहिम को  सही ढंग से नहीं चलाती है तो कुछ नहीं बदल पाएगा.

सख्त नियम भी जरूरी

जनता के बीच जागरुकता के साथ ही गुल पनाग ने इस बात पर भी जोर दिया कि प्लास्टिक यूज के खिलाफ सख्त नियम बनाने की जरूरत है. गुल पनाग ने कहा कि जब तक इस मुहिम के तहत जुर्माना जैसी सख्ती नहीं की जाएगी तब तक लोग इसे पूरे तरीके से फॉलो नहीं करेंगे. उन्होंने बताया कि विदेश में जाकर अवैध पार्किंग करने से लोग डरते हैं, क्योंकि वो जानते हैं कि कितना ज्यादा जुर्माना लगेगा.

सख्त नियमों के साथ ही सफाई की मुहिम में शामिल लोगों की हौसलाअफजाई की अपील भी गुल पनाग ने की. इस मुहिम में इंडिया टुडे द्वारा दिए जाने वाले अवॉर्ड कार्यक्रम को गुल पनाग ने सराहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement