
सहर मंसूर के टिप्स
सहर मंसूर ने कहा कि आप आज से ही कपड़े का थैला इस्तेमाल करना शुरू कर दें. ब्रश करने के लिए मिसवॉक, बांस की दातून, या नीम की दातून का इस्तेमाल करें. सहर मंसूर ने महिलाओं से अपील की कि वे पीरियड के दौरान मेनस्ट्रुअल कप या कपड़े के पैड का इस्तेमाल करें. उन्होंने कहा कि अपने घर के कचरे को कंपोस्ट करें, क्योंकि हम अपने घर में जो कचरा पैदा करते हैं, उसका 60 फीसदी हिस्सा प्रोसेस हो सकता है.
सहर मंसूर ने राय दी कि आजकल प्रोड्क्ट की पैकेजिंग ऐसी होनी चाहिए एक बार उसका इस्तेमाल करने के बाद उसका पैकेट आसानी से नष्ट हो जाए और उसका कोई बाइ प्रोडक्ट न बचे. उन्होंने कहा कि कपड़े के थैले की ब्रांडिग होनी चाहिए.
कचरा प्रबंधन में पैसा आना जरूरी
चर्चा के दौरान इको वाइज वेस्ट मैनेजमेंट के संस्थापक और सीईओ मानिक थापर ने कहा कि सरकार को वेस्ट मैनेजमेंट सेक्टर को इंडस्ट्री सेक्टर का दर्जा देना होगा. उन्होंने कहा कि कचरा प्रबंधन को बिजनेस के नजरिए से देखना जरूरी है. इस सेक्टर में पैसा लाना होगा. जब तक पैसा नहीं आएगा लोग इसमें रुचि नहीं लेंगे.
कार्यक्रम में अभिनेत्री और एक्टिविस्ट गुल पनाग ने कहा कि प्लास्टिक के खिलाफ संघर्ष के लिए लोगों को कंफर्ट जोन से निकलने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि शुरुआत में परेशानी होगी, एक बार लोग प्लास्टिक के विकल्प का इस्तेमाल करना सीख जाएंगे तो समस्या दूर हो जाएगी.