Advertisement

सहारा नीलामी: SEBI ने 16 नई प्रॉपर्टी जोड़ी, 1200 करोड़ रुपये से शुरू होगी नीलामी

नए प्लॉट जुड़ने के बाद अब तरह संकट में घिरी सहारा समूह की 42 संपत्तियों की नीलामी होगी. इन सभी का आरक्षित मूल्य 4,345 करोड़ रुपये है.

सहारा प्रमुख सुब्रत राय सहारा प्रमुख सुब्रत राय
प्रियंका झा
  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2016,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST

बाजार नियामक सेबी ने सहारा समूह की संपत्तियों की नीलामी की प्रक्रिया में 16 प्लॉट और जोड़े हैं. अगले महीने इन संपत्तियों की नीलामी होनी है. इन 16 प्रॉपर्टीज की नीलामी का बेस प्राइस 1 हजार 245 करोड़ रुपये तय किया गया है.

नए प्लॉट जुड़ने के बाद अब तरह संकट में घिरी सहारा समूह की 42 संपत्तियों की नीलामी होगी. इन सभी का आरक्षित मूल्य 4,345 करोड़ रुपये है. नीलामी के लिए अनुबंधित एसबीआई कैप्स और एचडीएफसी रियल्टी ने दो अलग-अलग अधिसूचनाओं में आठ-आठ भू सम्पत्तियों की नीलामी की अधिसूचनाएं जारी की. एसबीआई कैप्स ने आठ प्रॉपर्टीज का आरक्षित मूल्य 666 करोड़ रुपये और नीलामी की तारीख 20 जुलाई तय की है. वहीं एचडीएफसी रियल्टी ने आरक्षित मूल्य 576 करोड़ रुपये तथा नीलामी की तारीख 18 जुलाई तय की है.

Advertisement

ये दोनों कंपनियां 13-13 सम्पत्तियों की नीलामी की अधिसूचना पहले ही जारी कर चुकी है. इनमें एसबीआई कैप्स सात और 13 जुलाई तथा एसबीआई कैप्स चार और 15 जुलाई को नीलामी आयोजित करेगा. हाईकोर्ट के आदेश पर सेबी द्वारा सहारा की कुल 61 भू-सम्पत्तियों की नीलामी की जानी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement