Advertisement

रेलवे के टीटीई श्याम सुंदर बेसरा को साहित्य अकादमी पुरस्कार

यह प्रतिष्ठित पुरस्कार उनके उपन्यास मारोम के लिए दिया गया है. बेसरा, जी बी रारेक के नाम से संथाली में और हिंदी में संथाल परगनावी के नाम से लिखते हैं.

साहित्य अकादमी पुरस्कार साहित्य अकादमी पुरस्कार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:59 AM IST

पूर्व रेलवे के एक कर्मचारी को इस बार का साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला है. आसनसोल में मुख्य टिकट निरीक्षक के तौर पर काम करने वाले श्याम सुंदर बेसरा को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार दिया गया. यह जानकारी रेलवे ने दी है.

एक बयान में बताया गया है कि यह पुरस्कार उन्हें उनके उपन्यास ‘मारोम’ के लिए दिया गया है जो संथाल परगना में प्रकृति, सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक स्थितियों पर आधारित है. उपन्यास स्वतंत्रता के बाद संथाल इलाके में दो मुख्य औद्योगिक विकास--दुमका में मसानजोर बांध का निर्माण और चितरंजन में एक रेलवे लोकोमोटिव वर्कशॉप की स्थापना के बाद उपजी परिस्थिति पर आधारित है. यह उपन्यास संथाली भाषा में है.

Advertisement

उनकी दो अन्य पुस्तक ‘दुलार खातिर’ और ‘दामिन रिया (उदास) कहानी को’ सिद्धो कान्हू यूनिवर्सिटी में मास्टर्स कोर्स का हिस्सा है. बेसरा, जी बी रारेक के नाम से संथाली में और हिंदी में संथाल परगनावी के नाम से लिखते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement