Advertisement

अय्यर के बयान पर साक्षी महाराज बोले- सौगंध राम की खाते हैं मंदिर वहीं बनाएंगे

बीजेपी सांसद ने कहा कि अय्यर ने छाती पीट कर यह माना है कि जो ढांचा तोड़ा गया उसका श्रेय नरसिम्हा राव को जाता है.

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज (फोटो-पीटीआई) बीजेपी सांसद साक्षी महाराज (फोटो-पीटीआई)
अशोक सिंघल/aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर के राम मंदिर वाले बयान पर बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि इसे अय्यर का बयान न मानकर उनका कबूलनामा माना जाना चाहिए. अय्यर ने कहा था कि कोई यह कैसे कह सकता है कि मंदिर वहीं बनाएंगे. अय्यर ने बाबरी विध्वंस की तारीख 6 दिसंबर को इतिहास का सबसे शर्मनाक दिन बताया था.

साक्षी महाराज ने कहा, 'मणिशंकर अय्यर ने कबूल किया है कि जो ढांचा तोड़ा गया उसके लिए नरसिम्हा राव की सरकार जिम्मेदार है. उन्होंने छाती पीट कर यह माना है कि जो ढांचा तोड़ा गया उसका श्रेय नरसिम्हा राव को जाता है. उन्होंने यह भी कबूल किया है कि अयोध्या राजा दशरथ की थी और उनके दस हजार कमरे थे. जहां पर राम लला बैठे हैं वही गर्भगृह था, वही प्रभु राम का कक्ष था. इससे हम कहते हैं कि सौगंध राम की खाते हैं मंदिर वहीं बनाएंगे.'

Advertisement

मणिशंकर अय्यर ने महात्मा गांधी की शहादत और बाबरी ढांचा गिराने की तुलना की है. इस पर साक्षी महाराज ने कहा कि 'यह पागलपन है. उस माथे के कलंक को महात्मा गांधी से नहीं जोड़ा जा सकता. मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाई गई, उसका कलंक महात्मा गांधी से नहीं जोड़े सकते. महात्मा गांधी के बारे में ऐसी छोटी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. इस अभद्र टिप्पणी के लिए मणि शंकर अय्यर, राहुल गांधी और पूरी कांग्रेस को राष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement