Advertisement

राजस्थान में 87 जजों का ट्रांसफर, सलमान की बेल पर सुनवाई करने वाले जज का भी तबादला

राजस्थान में एक साथ 87 जजों का ट्रांसफर कर दिया गया है. ट्रांसफर होने वाले जजों में सलमान खान की बेल की सुनवाई करने वाले जोधपुर सेशंस कोर्ट के जज भी शामिल हैं.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in/देव अंकुर
  • जोधपुर,
  • 06 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 6:35 AM IST

राजस्थान में एक साथ 87 जजों का ट्रांसफर कर दिया गया है. ट्रांसफर होने वाले जजों में सलमान खान की बेल पर सुनवाई करने वाले जोधपुर सेशंस कोर्ट के जज रविंदर कुमार जोशी भी शामिल हैं. देर रात यह बड़ा फेरबदल किया गया है.

इन तबादलों में वो जज भी शामिल हैं जिन्होंने कल सुबह सलमान की जमानत याचिका पर सुनवाई की. सलमान खान की बेल पर सुनवाई करने वाले जज रविंदर कुमार जोशी थे. उन्हें सिरोही भेज दिया गया है. वहीं जोधपुर सेशंस कोर्ट के नए जज अब चंद्रकुमार सोंगरा होंगे.

Advertisement

rajasthan judge tranfer

हालांकि इन तबादलों से सलमान की शनिवार को होने वाली बेल की सुनवाई पर क्या और कितना असर पड़ेगा, ये साफ नहीं है. 87 जजों के ट्रांसफर को रुटीन भी माना जा रहा है.

विश्नोई समाज के वकील का कहना है कि ट्रांसफर होने के बाद अब यह जज के विवेक पर निर्भर करता है कि वे शनिवार को सलमान खान के मामले पर सुनवाई करेंगे या नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement