Advertisement

मॉब लिंचिंग पर बोले कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद- दिल्ली नहीं, छोटे शहरों में डर

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा है कि दिल्ली में भीड़ की हिंसा से डर जैसा कोई माहौल नहीं है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में हम रहते हैं, यहां काम करते हैं लेकिन उन्हें ऐसा नहीं लगता कि यहां लोगों को मॉब लिंचिंग से डरने की स्थिति हो.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद (फाइल फोटो- IANS) वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद (फाइल फोटो- IANS)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 9:34 AM IST

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने मॉब लिंचिंग पर बड़ा बयान दिया है. सलमान खुर्शीद ने कहा है कि दिल्ली में ‘भीड़ की हिंसा’ से डर जैसा कोई माहौल नहीं है. उन्होंने ने कहा कि दिल्ली में हम रहते हैं, यहां काम करते हैं लेकिन उन्हें ऐसा नहीं लगता कि यहां लोगों को ‘मॉब लिंचिंग’ से डरने की स्थिति हो. हांलाकि उन्होंने छोटे शहरों और गांवों में ‘भीड़ की हिंसा’ का डर होने की बात जरूर कही.

Advertisement

बता दें कि 20 जून को झारखंड के धतकीडीह गांव में तबरेज अंसारी नाम का एक मुस्लिम युवक भीड़ की हिंसा का शिकार हुआ था. चोरी के शक में लोगों ने उसे पकड़कर बुरी तरह से पीटा. उसे 'जय श्री राम' बोलने के लिए मजबूर किया. इसके बाद गंभीर रूप से घायल तबरेज ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

मॉब लिंचिंग पर खुर्शीद का बयान

भीड़ की घटनाओं पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का कहना है कि, ‘मुझे लगता है कि दिल्ली के उन इलाकों में डर का कोई माहौल नहीं है, जहां हम रहते हैं या काम करते हैं, लेकिन हां छोटे शहरों और गांवों में इसका डर जरूर है. यह भारतीय की जिम्मेदारी है कि वे इस डर को खत्म करें.’

तबरेज अंसारी मॉब लिंचिंग कांड की पूरे देश में निंदा हुई. इसको लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा था. इस मॉब लिंचिंग की झारखंड की गलियों से लेकर संसद के पटल पर भी गूंजी. पीएम मोदी ने तबरेज अंसारी के साथ हुई मॉब लिंचिंग की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की. उन्होंने संसद में कहा कि झारखंड में लिंचिंग की घटना से मुझे दुख हुआ. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement