Advertisement

अभिनंदन पर ट्वीट कर फंसे खुर्शीद, कहा- मैंने केवल सच बोला

विंग कमांडर अभिनंदन पर बयान देकर अपनी किरकिरी करा चुके कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने सफाई दी है.

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद. कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद.
विजय रावत
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST

विंग कमांडर अभिनंदन पर बयान देकर अपनी किरकिरी करा चुके कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खु्र्शीद ने सफाई दी है.  उन्होंने कहा कि मेरा कहना है कि विंग कमाडंर अभिनंदन को हमारी सरकार के कार्यकाल के दौरान पायलट बनाया गया था. सरकार पर उन्होंने आक्रामक हमला करते हुए कहा कि मैंने केवल सच बोला है. मैं क्रेडिट नहीं ले रहा.

Advertisement

दरअसल एयर स्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तानी प्लेन ने इंडियन एयर स्पेस में उड़ान भरी थी. पाकिस्तान की इस हरकत का वायु सेना ने माकूल जवाब देते हुए पाकिस्तानी प्लेन को खदेड़ दिया था. इस दौरान पाकिस्तान के दो विमानों को मार गिराया गया था. इसी डॉगफाइट के दौरान मिग-21 उड़ा रहे विंग कमांडर अभिनंदर का प्लेन क्रैश हो गया. अभिनंदन समय रहते प्लेन से बाहर निकल आए और पैराशूट की मदद से नीचे आए, लेकिन हवा तेज होने के चलते वे पाकिस्तानी सरहद में चले गए.

पाकिस्तानी सेना ने उन्हें बंधक बना लिया था. भारत ने पाकिस्तान से साफ और कड़े शब्दों में पायलट की रिहाई के लिए बोला था. अंतराष्ट्रीय दबाव के बाद और वियना संधि के अनुसार पाकिस्तान ने बहादुर पायलट को भारत से सुपुर्द कर दिया.

(देखें- अभिनंदन को तन्वी से हुआ प्यार, बचपन की गर्लफ्रेंड से की शादी)

Advertisement

2 मार्च को जब पूरा देश कमाडंर की घर वापसी की खुशी मना रहा था, तब सलमान खुर्शीद ने ट्वीट किया कि बधाई हो विंग कमाडंर, आपने भारत की तरफ से दुश्मनों का सामना किया. खुर्शीद ने खुद को क्रेडिट देते हए ये भी लिखा की हमें गर्व है कि आप 2004 में यूपीए सरकार के दौरान फाइटर प्लेन के पायलट बनें. खुर्शीद के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया में वे ट्रोल हो गए. लोगों ने उन्हें निशाना बनाते हुए हजारों ट्वीट किए.

इससे पहले साल 2018 में श्रीदेवी की मौत पर भी कुछ ऐसा ही ट्वीट कांग्रेस ने किया था. जिसके बाद कांग्रेस को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा था. सोशल मीडिया पर कांग्रेस ने श्रीदेवी की मौत पर दुख जताते हुए कहा था कि 2013 में यूपीए सरकार के दौरान ही उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. पार्टी के इस रुख पर जमकर आलोचना हुई थी.

कौन कौन ले रहा है क्रेडिट

पक्ष-विपक्ष दोनों इसका क्रेडिट लेने की कोशिश में हैं. भाजपा अपनी रैलियों में इसका फायदा उठाने की कोशिश में है तो कांग्रेस अपनी खोई सियासत चमका रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement