Advertisement

डेटा के मामले में हम कैम्ब्रिज एनालिटिका से काबिल, क्यों लेंगे उसकी मदद: सैम पित्रोदा

पित्रोदा ने एक ट्वीट में कहा, ‘ये खबर पूरी तरह बकवास है. ये बहुत बड़ा झूठ है और माफी के साथ इस पर विराम लगना चाहिए. मैं अच्छी तरह जानता हूं कि कांग्रेस पार्टी ने अतीत में केंद्र या राज्य स्तर पर कभी भी कैम्ब्रिज एनालिटिक की सेवाओं का इस्तेमाल नहीं किया.   

 सैम पित्रोदा सैम पित्रोदा
अंकुर कुमार/खुशदीप सहगल/सुप्रिया भारद्वाज
  • नई द‍िल्ली,
  • 22 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 5:41 AM IST

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ओवरसीज सेल के प्रमुख और टेक्नोक्रेट सैम पित्रोदा ने डेटा कंपनी कैम्ब्रिज एनालिटिका और कांग्रेस पार्टी के बीच किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया है. पित्रोदा ने गुरुवार को ट्वीट्स की झड़ी लगा कर कांग्रेस का बचाव किया और साथ ही मीडिया पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया.

पित्रोदा ने एक ट्वीट में कहा, 'ये खबर पूरी तरह बकवास है. ये बहुत बड़ा झूठ है और माफी के साथ इस पर विराम लगना चाहिए. मैं अच्छी तरह जानता हूं कि कांग्रेस पार्टी ने अतीत में केंद्र या राज्य स्तर पर कभी भी कैम्ब्रिज एनालिटिक की सेवाओं का इस्तेमाल नहीं किया.'  

Advertisement

पित्रोदा ने एक और ट्वीट में कहा कि मीडिया में वो सब जिन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कैम्ब्रिज एनालिटिका का इस्तेमाल किया और भुगतान किया, उन सभी को अपना झूठ स्वीकार करना चाहिए.

ट्वीट्स की कड़ी में पित्रोदा ने कहा, 'मैं सीधे और अप्रत्यक्ष तौर पर पार्टी की सारी डिजिटल गतिविधियों का हिस्सा रहा हूं. मैं हक़ के साथ ये कह सकता हूं कि मेरी जानकारी में कांग्रेस पार्टी के कैम्ब्रिज एनालिटिका कंपनी के इस्तेमाल करने की खबर पूरी तरह झूठी है.'

पित्रोदा के मुताबिक उन्होंने 50 वर्ष टेलीकॉम और आईटी बिजनेस में बिताए हैं और वे बिग डेटा, एनालिटिक्स, क्लाउड कम्प्युटिंग, मशीन लर्निंग और अन्य संबंधित तकनीकों के बारे में काफी कुछ जानते हैं.

पित्रोदा ने ट्वीट्स के सिलसिले को बढ़ाते हुए कहा, 'मैं जानता हूं कि कैम्ब्रिज एनालिटिका के पास मेरे जैसे लोगों को देने के लिए ऐसा कुछ खास नहीं है जो मैं ना जानता हूं या जो मैं सीख नहीं सकता हूं. हम ऐसी चीजों को खुद ही करने में समर्थ हैं और इन पर अमल करने के लिए सीखने को महंगे विदेशी जानकारों की जरूरत नहीं है.' 

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मैं भारत में अंतरराष्ट्रीय साख वाले कई डेटा एनालिटिक्स विशेषज्ञों को निजी तौर पर जानता हूं जो वो सब कर सकते हैं जो कैम्ब्रिज एनालिटिक्स पेश करता है, वो भी कहीं कम कीमत पर.’

पित्रोदा ने हवाला दिया कि वे 1980 से ही स्वदेशी विकास को बढ़ावा दे रहे हैं. पित्रोदा के मुताबिक वे भारतीय टैलेंट सामने लाने और उन्हें प्रोत्साहन देने का काम आगे भी करते रहेंगे. जिससे कि वे अपने डिजिटल डोमेन में ही वो चीजे कर सकें जो कीं जानी चाहिए. 

पित्रोदा ने एक ट्वीट में कहा, ‘हमने अपना आधार, डेटा सेंटर्स, साइबर सिक्योरिटी , नेशनल नॉलेज नेटवर्क ऑफ गिगाबिट बैंडविथ, नेशनल जीआईएस, पंचायतों से कनेक्टिविटी और डिजिटल इंडिया के विभिन्न एप्लीकेशन्स को खुद ही बनाया जिन्हें एक अरब लोग खुशी से इस्तेमाल कर रहे हैं.’

एक ट्वीट में पित्रोदा ने कहा, ‘आप समझते हैं कि हमें अपने लोगों और अपने चुनावों से जुड़े बड़े डेटा को एनालाइज करने के लिए विदेशी विशेषज्ञों की जरूरत है. क्या आप समझते हैं कि हम अपने खुद के डेटा को एनालाइज करना नहीं जानते.’

पित्रोदा ने अपने ट्वीट्स में मीडिया के एक वर्ग पर झूठ फैलाने का आरोप भी लगाया. एक ट्वीट में पित्रोदा ने कहा, ‘मैं चुपचाप देख रहा हूं कि किस तरह भारतीय मीडिया में झूठ फैलाया जा रहा है, खबरों को सनसनीखेज बनाने के लिए और कई मुद्दों पर लोगों को भ्रम में डालने के लिए.’ पित्रोदा के मुताबिक ऐसे झूठ की वजह से अदालतों में गैर जरूरी मुकदमे भी हुए और हमारे संबंधों और बढ़ते लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाया.   

Advertisement

पित्रोदा ने ट्वीट में लिखा कि ताजा झूठ कांग्रेस पार्टी के बारे में कैम्ब्रिज एनालिटिका इस्तेमाल करने और डेटा का दुरुपयोग करने का है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement