Advertisement

मुलायम और मोदी गरीब मां के बेटे, दोनों कालेधन के खिलाफ: अमर सिंह

नोटबंदी के फैसले पर समाजवादी पार्टी के नेता अमर सिंह ने कहा कि मुलायम सिंह यादव केंद्र के फैसले विरोध में नहीं हैं, काले धन के विरोधी है. मुलायम सिंह गरीब मां के बेटे हैं और मोदी भी गरीब मां के बेटे है, दोनों नेता काले धन का विरोध करते हैं.

अमर सिंह का मोदी को समर्थन अमर सिंह का मोदी को समर्थन
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST

नोटबंदी के फैसले पर समाजवादी पार्टी के नेता अमर सिंह ने कहा कि मुलायम सिंह यादव केंद्र के फैसले विरोध में नहीं हैं, काले धन के विरोधी है. मुलायम सिंह गरीब मां के बेटे हैं और मोदी भी गरीब मां के बेटे है, दोनों नेता काले धन का विरोध करते हैं.

अमर सिंह बोले कि जब तक नेता, व्यापारी और अधिकारी कालेधन के साथ रहेंगे, काला धन नहीं आएगा, इस फैसले से लोगों को दिक्कत तो हो रही उस दिक्कत को दूर करना चाहिए.

Advertisement

उन्होंने कहा कि जब कोई नया फैसला होता है तो उसका विरोध होता है यह राजनीति का नियम है. इस मुद्दे को राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाना चाहिए, पार्टियों को आक्रोश दिवस मनाने की बजाय सुझाव देने चाहिए. हम बीजेपी के नहीं है लेकिन कालेधन के खिलाफ इस फैसले का समर्थन करते है.

पहले भी किया समर्थन

अमर सिंह ने पहले कहा था कि अगर नोटबंदी के खिलाफ अगर पार्टी का व्हिप होगा तो वो राज्यसभा की सदस्यता ही छोड़ देंगे. अमर सिंह ने कहा, 'अपनी अपनी राय है. मैं गुलाम नहीं हूं, आजाद हूं. नोटबंदी के खिलाफ पहले बयान उत्तर प्रदेश चुनाव को ध्यान में रखकर जारी किया था.' अमर सिंह ने इस मुद्दे पर सोमवार को पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव से भी मुलाकात की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement