Advertisement

नोटबंदी पर जब जया ने कहा- हम सभी स्‍वर्गवासी, रूपा बोलीं- ये सब सती प्रथा जैसा!

नोटबंदी के निर्णय को लेकर जया बच्चन बोलीं कि जैसा कि मेरी पार्टी ने इस पर बयान दिया है कि हम फैसले का समर्थन करते है पर इसकी पहले से तैयारी होनी चाहिए थी.

जया बच्चन ने उठाए फैसले पर सवाल जया बच्चन ने उठाए फैसले पर सवाल
सुप्रिया भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के ऐलान की तैयारी के बयान पर समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने कहा कि ऐसा लगता है कि भारत 50 दिन बाद स्वर्ग बन जाएगा और हम सभी स्वर्गवासी.

नोटबंदी के निर्णय को लेकर जया बच्चन बोलीं कि जैसा कि मेरी पार्टी ने इस पर बयान दिया है कि हम फैसले का समर्थन करते है पर इसकी पहले से तैयारी होनी चाहिए थी. जया बच्चन ने ये बातें अपने WhatsApp पर आए एक मैसेज का जिक्र करते हुए कही.

Advertisement

मुलायम-अखिलेश कर चुके है विरोध
इससे पहले सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव केंद्र सरकार के नोटबंदी के निर्णय का विरोध कर चुके है, अखिलेश यादव ने इस मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात भी की थी.

कुछ समय बाद दिखेगा असर
वहीं बीजेपी की सांसद रूपा गांगुली ने नोटबंदी के फैसले की तुलना सती प्रथा और विधवा पुनर्विवाह पर पाबंदी लगाने से की. उन्होंने कहा कि जब वह फैसला हुआ था तब भी लोगों ने उसका विरोध किया था, नोटबंदी के फैसले का फायदा हमें कुछ समय बाद देखने को मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement