Advertisement

विधानसभा में फूट-फूट कर रोए सपा विधायक, बोले- पैसा दिलवा दो, नहीं तो मर जाऊंगा

आजमगढ़ के मेहनगर से विधायक कल्पनाथ पासवान अपनी सीट से खड़े होकर जोर-जोर से चिल्लाने लगे. दरअसल उनकी शिकायत उत्तर प्रदेश पुलिस से थी जो उनकी FIR दर्ज नहीं कर रही है.

सपा विधायक  कल्पनाथ पासवान सपा विधायक कल्पनाथ पासवान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:39 AM IST

न्याय के लिए अधिकारियों और नेताओं के सामने आम आदमी को गुहार लगाते तो कई बार देखा होगा लेकिन जब कोई नेता ही भरी विधानसभा में अपने लिए न्याय मांगे तो थोड़ा अचरज होता है. सोमवार को उत्तर प्रदेश की विधानसभा में कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब सपा विधायक कल्पनाथ पासवान विधानसभा में फूट-फूटकर रोने लगे. उन्होंने हाथ जोड़कर वहां मौजूद स्पीकर से अपने लिए न्याय मांगा.

Advertisement

यूपी विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है और तमाम दलों के नेता सदन की कार्यवाही में शामिल होने के लिए पहुंचे हुए थे. तभी आजमगढ़ के मेहनगर से विधायक कल्पनाथ पासवान अपनी सीट से खड़े होकर जोर-जोर से चिल्लाने लगे. दरअसल उनकी शिकायत उत्तर प्रदेश पुलिस से थी जो उनकी FIR दर्ज नहीं कर रही है. कुछ दिन पहले उनकी कार से दस लाख रुपये चोरी हो गए थे, लेकिन पुलिस ने अब तक इस मामले में कोई FIR दर्ज नहीं की है.

विधायक ने यही शिकायत भरे सदन के सामने दोहराई और यह बयान करते हुए वह सदन में फूट-फूटकर रोने लगे. उन्होंने कहा कि 'मेरे साथ न्याय कीजिए. मुझे अगर न्याय नहीं मिला तो मैं निश्चित रूप से मर जाऊंगा. आज मैं रो रहा हूं सदन में, कल पूरा सदन रोएगा.'

Advertisement

पैसा दिलवा दो, नहीं तो मर जाऊंगा...

स्पीकर को संबोधित करते हुए पासवान ने कहा, 'मान्यवर न्याय करिए. मैं पूरे सदन से हाथ जोड़कर विनती कर रहा हूं. मैं कहां जाऊं. मैं पूरे सदन से कह रहा हूं, मान्यवर मैं जिंदा नहीं रहूंगा. मान्यवर मैं गरीब किसान हूं. मेरा रुपया दिलवा दीजिए, वर्ना मैं मर जाऊंगा.' उन्होंने यह कहते हुए अपने दोनों हाथ जोड़ लिए. विधायक की यह स्थिति देख सदन में उनके साथ बैठे विधायक ने उनका ढांढस बढ़ाया और पासवान से बैठ जाने की अपील की. साथ ही स्पीकर ने भी उनके प्रति सदन की ओर से अपनी संवेदना जाहिर की.

बताया जा रहा है कि विधायक कल्पनाथ पासवान ने अपना घर बनवाने के लिए बैंक से यह पैसा निकाला था. लेकिन बीती 7 जनवरी को आजमगढ़ चोरों ने नोटों से भरा उनके सूटकेस से सारे पैसे गायब कर दिए. इसके बाद विधायक ने अपनी शिकायत पुलिस में दर्ज करानी चाही लेकिन पुलिस ने अब तक इस मामले में कोई शिकायत नहीं लिखी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement