Advertisement

अब प्रवर्तन निदेशालय के रडार पर आजम खान, मनी लॉन्ड्रिंग केस दर्ज करने की तैयारी में ED

समाजवादी पार्टी के नेता और रामपुर से सांसद आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. रामपुर में किसानों की जमीन हड़पने के कई मामले दर्ज होने के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आजम खान की कुंडली खंगालने में जुट गया है. जानकारी के मुताबिक जबरन और नियमों की धज्जियां उड़ाकर जमीन हथियाने के मामले में उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज हो सकता है.

रामपुर से सपा सांसद आजम खान. (IANS FILE PHOTO) रामपुर से सपा सांसद आजम खान. (IANS FILE PHOTO)
शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 24 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST

समाजवादी पार्टी के नेता और रामपुर से सांसद आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. रामपुर में किसानों की जमीन हड़पने के कई मामले दर्ज होने के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आजम खान की कुंडली खंगालने में जुट गया है. जानकारी के मुताबिक नियमों की धज्जियां उड़ाकर जमीन हथियाने के मामले में उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज हो सकता है.

Advertisement

इस मामले में जांच करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय ने आजम खान से जुड़ी हुई तमाम एफआईआर जुटानी शुरू कर दी है. मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज होने के बाद जबरन और नियम विरूद्ध अर्जित की गई संपत्तियों को जब्त किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक ईडी के लखनऊ कार्यालय ने रामपुर के डीएम और एसपी को पत्र लिखकर आजम खान, पूर्व सीओ सिटी आले हसन खान और मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के खिलाफ दर्ज सभी मुकदमों की एफआईआर की कॉपी उपलब्ध कराने को कहा है.

बता दें कि मंगलवार को ही उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने सीएम योगी आदित्यनाथ को जौहर यूनिवर्सिटी की चहारदीवारी के मामले में कार्रवाई का आदेश दिया था. इस मामले में कुछ पीड़ितों ने राज्यपाल से मिलकर आजम खान पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया था. इसके बाद राज्यपाल ने सीएम को आरोपियों के खिलाफ एक्शन का आदेश दिया है.

Advertisement

बता दें कि जौहर विश्वविद्यालय के लिए किसानों की जमीनें कब्जाने के आरोप में फंसे आजम खां को प्रशासन ने भूमाफिया घोषित कर दिया है. जिला अधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने बताया कि शासनादेश के मुताबिक ऐसे लोगों को भूमाफिया घोषित किया जाता है जो दबंगई से जमीनों पर कब्जा करने के आदी हैं. जो लोग अवैध कब्जे को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं और जिनके खिलाफ पुलिस में केस दर्ज है उनका ही नाम उत्तर प्रदेश एंटी भू माफिया पोर्टल पर दर्ज कराया जाता है. प्रशासन ने कहा है कि अब उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

आजम खां के खिलाफ एक सप्ताह में जमीन कब्जे के 13 मुकदमे दर्ज हो चुके है. इनमें एक मुकदमा 12 जुलाई को प्रशासन की ओर से दर्ज कराया गया, जिसमें कहा गया है कि आलिया गंज के 26 किसानों ने जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement