Advertisement

संभल के नकाशा थाना क्षेत्र में गौ तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़

उत्तर प्रदेश के संभल जिले के नकाशा थाना क्षेत्र में गो तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में एक सिपाही को गोली लग गई जबकि पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश भी घायल हो गया और उसका साथी मौके से फरार हो गया.

पुलिस फायरिंग (प्रतीकात्मक तस्वीर) पुलिस फायरिंग (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • संभल,
  • 04 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST

उत्तर प्रदेश के संभल जिले के नकाशा थाना क्षेत्र में गो तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में एक सिपाही को गोली लग गई जबकि पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश भी घायल हो गया और उसका साथी मौके से फरार हो गया.

पुलिस ने घटनास्थल से बाइक और तमंचा बरामद किया है. संभल के पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का मुआयना किया. साथ ही भागे हुए बदमाश की तलाश में कॉम्बिंग करने के बावजूद भी पुलिस के हाथ दूसरा बदमाश नहीं आया.

Advertisement

बता दें कि देर रात संभल में पुलिस गांव केलवा में चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान बाइक पर दो सवार आते हुए दिखाई दिए. पर जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने रुकने की बजाए पुलिस पर फायरिंग करना शुरु कर दिया. बदमाशों की अंधाधुंध फायरिंग में नखासा थाने में तैनात सिपाही घायल हो गए. जिसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग की. जिसमें एक बदमाश घायल हो गया.

पुलिस फायरिंग में घायल बदमाश की पहचान थाना क्षेत्र के लाली सराय निवासी नसीम के रूप में हुई है. जबकि दूसरा आरोपी मौके पर पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा. पुलिस और बदमाशों के बीच हुई फायरिंग में घायल सिपाही और बदमाश का संभल के अस्पताल में इलाज चल रहा है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में एनकाउंटर लगातार जारी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में 30 जून को पुलिस ने 2 बदमाशों का एनकाउंटर किया था. वहीं सोमवार को उत्तर प्रदेश के रामपुर में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ की खबर आई थी. इस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश जुम्मन इमरान गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसके बाद बदमाश को अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. जिसमें आरोपी जुम्मन की पहचान गो तस्कर के रुप में हुई थी. पुलिस के मुताबिक जुम्मन पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस कई दिनों से उसकी तलाश में लगी हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement