Advertisement

'इंडिया अगेंस्ट करप्शन' से 'आई एम करप्शन' तक बहुत जल्दी पहुंची AAP: संबित पात्रा

विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चौतरफा घिर गए हैं. भाजपा ने केजरीवाल के सीएम पद पर बने रहने को अनैतिक बताते हुए इस्तीफे की मांग की है.

सीएम अरविंद केजरीवाल सीएम अरविंद केजरीवाल
अजीत तिवारी
  • ,
  • 19 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. चुनाव आयोग ने ऑफिस ऑफ प्रोफिट मामले में आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को अमान्य घोषित करने की सिफारिश कर दी है. आयोग ने अपनी चिट्ठी राष्ट्रपति को भेज दी है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस पर आखिरी फैसला लेंगे.

विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चौतरफा घिर गए हैं. भाजपा ने केजरीवाल के सीएम पद पर बने रहने को अनैतिक बताते हुए इस्तीफे की मांग की है.

Advertisement

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने पार्टी की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब पार्टी के ज्यादातर नेता भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जा चुके हों या गिरफ्तार हो चुके हों, तब सरकार में ऐसे प्रदर्शन के साथ केजरीवाल को पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है.

उन्होंने इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि नैतिकता और केजरीवाल में दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है. उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. बताते चलें कि चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी (आप) के 20 विधायकों को अयोग्य ठहराते हुए उनकी सदस्यता रद्द कर दी है. आयोग ने अपनी सिफारिश राष्ट्रपति को भी भेजी है.

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की शुरुआत 'इंडिया अगेंस्ट करप्शन' के साथ शुरू हुई थी. इंडिया अगेंस्ट करप्शन से लेकर 'आई एएम करप्शन' तक का सफर आम आदमी पार्टी ने बहुत कम समय में तय किया है.

Advertisement

पात्रा ने कहा कि आज ऐसी स्थिती है कि आम आदमी पार्टी सरकार के भ्रष्टाचार के मामलों में आधे मंत्री जो कैबिनेट मंत्री थे, आज उनको निलंबित किया गया है. शायद अरविंद केजरीवाल इन्हें निलंबित करते भी नहीं. पर इस प्रकार सबूत सामने आए और जनता के सामने आए कि अंतत: उन्हें निलंबित करना ही पड़ा.

पात्रा ने केजरीवाल पर हमला जारी रखते हुए कहा कि आप के लगभग 15 विधायक ऐसे हैं जिनपर मामले दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि मेरी जानकारी के मुताबिक 12 विधायक कभी न कभी अरेस्ट हो चुके हैं. बाकि जो बचे थे और वो आज निलंबित हो चुके हैं. कुछ जेल के अंदर हैं, कुछ बेल पर हैं, कुछ के खिलाफ केस चल रहा है और बाकि जो बचे थे वो निलंबित हो गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement