Advertisement

संबित पात्रा बोले-सोनिया गांधी ने जाकिर नाइक से लिए थे पैसे

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि अदनान सामी की मां नौरीन खान भारतीय हैं और वो जम्मू से हैं. हम कांग्रेस से ये सवाल पूछना चाहते हैं कि क्या जम्मू कश्मीर की मुस्लिम महिलाओं के प्रति यही सम्मान है?

बीजेपी प्रवक्ता डॉक्टर संबित पात्रा (ANI) बीजेपी प्रवक्ता डॉक्टर संबित पात्रा (ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST

  • कांग्रेस और AAP पर बीजेपी ने बोला हमला
  • BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

गायक अदनान सामी को पद्म सम्मान दिए जाने के बाद मचे सियासी हंगामे के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने विपक्ष पर हमला बोला है. कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोमवार को कहा कि पैसे लेकर देश को बांटने का काम जो कांग्रेस पार्टी कर रही है, उससे साफ होता है कि 'कांग्रेस का हाथ-देश बांटने वालों के साथ, कांग्रेस का हाथ-आगजनी वालों के साथ, कांग्रेस का हाथ-आतंकवादियों के साथ.'

Advertisement

PFI वही संगठन है जो प्रोफेसरों के हाथ काटता है

संबित पात्रा ने कहा कि PFI वही संगठन है जो प्रोफेसरों के हाथ काटता है, ये आगजनी और आतंकवाद को बढ़ावा देता है. सोनिया गांधी क्या ऐसे संगठन से पैसा लेकर आपकी पार्टी काम करती हैं? उन्होंने कहा कि, 'ये वही सोनिया गांधी जी की पार्टी है, जिसने जाकिर नाइक से डोनेशन लिया था. ये पूरा दिखाया गया था और बाद में उन्होंने कहा था कि हमने वापस कर दिया.'

देशद्रोहियों से इकरार और अच्छे मुसलमानों से इनकार

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि अदनान सामी के पद्मश्री को लेकर एक राजनीतिक बखेड़ा खड़ा करने का प्रयास कांग्रेस और तथाकथित लिब्रलस द्वारा किया जा रहा है. ये आरोप संबित पात्रा ने एक कॉन्फ्रेंस में लगाए.

संबित पात्रा ने कहा कि अदनान सामी की मां नौरीन खान भारतीय हैं और वो जम्मू से हैं. आज हम कांग्रेस से ये सवाल पूछना चाहते हैं कि क्या जम्मू कश्मीर की मुस्लिम महिलाओं के प्रति यही सम्मान है? जब उनके बच्चों को पद्मश्री दिया जाता है तो इनको परेशानी होती है. संबित पात्रा ने कहा कि देशद्रोहियों के लिए इकरार और अच्छे मुसलमानों के लिए इनकार, ये कैसी बात है?

Advertisement

बाबा रामदेव बोले- मुस्लिमों के खिलाफ भ्रम फैला रहे सियासी दल

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement