Advertisement

संजय राउत बोले- BJP ने शिवसेना को धोखा देने का पहले ही बनाया था प्लान

नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के मुखिया शरद पवार के बयान पर शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. संजय राउत ने कहा कि इसका मतलब बीजेपी ने पहले ही शिवसेना को धोखा देने का प्लान बना रखा था.

शिवसेना नेता संजय राउत (फोटो साभार: पीटीआई) शिवसेना नेता संजय राउत (फोटो साभार: पीटीआई)
पॉलोमी साहा
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:23 PM IST

  • शरद पवार के बयान पर बोले संजय राउत
  • संजय राउत ने बीजेपी पर साधा निशाना
  • संजय राउत ने की शरद पवार की तारीफ

नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के मुखिया शरद पवार के बयान पर शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. संजय राउत ने कहा कि इसका मतलब बीजेपी ने पहले ही शिवसेना को धोखा देने का प्लान बना रखा था. पर शरद पवार साहब नहीं झुके और उन्होंने महाराष्ट्र की जनता को ईमान रखा.

Advertisement

दरअसल शरद पवार ने एक मराठी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी ने साथ आकर काम करने का प्रस्ताव दिया था. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने बेटी सुप्रिया सुले को कैबिनेट मंत्री बनाने का भी प्रस्ताव रखा था. मुझे राष्ट्रपति बनाने जैसी कोई बात नहीं हुई थी. शरद पवार ने कहा कि पीएम मोदी का प्रस्ताव मैंने खारिज कर दिया था.

पीएम मोदी को शरद पवार ने दिया था यह जवाब

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने आगे बताया था कि उन्होंने प्रधानमंत्री से जवाब में कहा था कि हमारे संबंध बहुत अच्छे हैं, वह अच्छे ही रहेंगे लेकिन मेरे लिए साथ आकर काम करना संभव नहीं है . गौरतलब है कि सुप्रिया सुले शरद पवार की पुत्री हैं. सुप्रिया पुणे की बारामती लोकसभा सीट से सांसद हैं.

Advertisement

पीएम मोदी ने चुनाव प्रचारों में भी दिखाया था नरम रुख

महाराष्ट्र में हुए हालिया विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान भी विपक्ष पर हमलावर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शरद पवार पर नरम रुख दिखाया था. पीएम मोदी शरद पवार पर सीधे हमले से बचते रहे थे. पीएम मोदी पहले भी पवार की तारीफ कर चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement