9:43 AM (5 वर्ष पहले)
Delhi Forest department jobs: दिल्ली वन विभाग में नौकरी का मौका
Posted by :- Sana Zaidi
दिल्ली वन विभाग में 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के अभ्याथियों के लिए नौकरी का मौका है. दिल्ली वन विभाग ने फॉरेस्ट गार्ड (Forest Guard),फॉरेस्ट रेंजर (Forest Ranger) और वाइल्ड लाइफ गार्ड (Wildlife Guard) के पदों पर वैकेंसी निकाली है. जिसके लिए 14 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है, जिसकी अंतिम तारीख 13 फरवरी 2020 है. इन पदों पर ₹5200-20200 से लेकर 35,400-1,12,400 रुपये तक वेतन होगा. इच्छुक उम्मीदवार ज्यादा जानकारी के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट forest.delhigovt.nic.in/ पर भी देख सकते हैं.